scriptJaipur लाइसेंस शुल्क जमा नहीं कराने पर 3 मैरिज गार्डन सीज | JAIPUR MUNICIPAL CORPORATION MARRIAGE GARDENS | Patrika News
जयपुर

Jaipur लाइसेंस शुल्क जमा नहीं कराने पर 3 मैरिज गार्डन सीज

शहर में बिना लाइसेंस चल रहे मैरिज गार्डनों (Marriage Gardens) पर नगर निगम (Municipal Corporation) में कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम प्रशासन ने शुक्रवार को बिना लाइसेंस शुल्क जमा कराए चल रहे 3 मैरिज गार्डनों को सीज कर दिया है।

जयपुरNov 29, 2019 / 07:12 pm

Girraj Sharma

लाइसेंस शुल्क जमा नहीं कराने पर 3 मैरिज गार्डन सीज

लाइसेंस शुल्क जमा नहीं कराने पर 3 मैरिज गार्डन सीज

लाइसेंस शुल्क जमा नहीं कराने पर 3 मैरिज गार्डन सीज
– एक मैरिज गार्डन में मौके पर ही जमा कराया शुल्क

जयपुर। शहर में बिना लाइसेंस चल रहे मैरिज गार्डनों (Marriage Gardens) पर नगर निगम (Municipal Corporation) में कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम प्रशासन ने शुक्रवार को बिना लाइसेंस शुल्क जमा कराए चल रहे 3 मैरिज गार्डनों को सीज कर दिया है। वहीं एक मैरिज गार्डन में कार्यक्रम चल रहा था, सील करने पहुंचे निगम अधिकारियों को देख वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया। हालांकि गार्डन संचालक ने मौके पर ही करीब 1 लाख 80 हजार रुपए जमा करा दिए।
सतर्कता शाखा उपायुक्त राकेश यादव व उपायुक्त सिविल लाइन जोन रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी पवन शर्मा नगर निगम की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को लाइसेंस शुल्क जमा नहीं कराने पर 3 मैरिज गार्डन सीज किए। उपायुक्त यादव ने बताया कि गांधी पथ पश्चिम स्थित रानी बाग मैरिज गार्डन, महारानी बाग मैरिज गार्डन, करणी पैलेस रोड स्थित चौपड़ा मैरिज गार्डन को सीज कर दिया। इन मैरिज गार्डनों का संचालन बिना लाइसेंस शुल्क जमा करवाए और बिना अनुमति के किया जा रहा था, जो कि विवाह स्थल उपविधियां 2012 के प्रावधानों के विपरित है। वहीं गांधी पथ पिंकसिटी मैरिज गार्डन को सीज करने की तैयारी शुरू कर दी। गार्डन में कार्यक्रम चल रहा था, जिससे लोगों ने विरोध किया। निगम की सख्ती के बाद संचालक ने मौके पर ही 1 लाख 80 हजार रुपए लाइसेंस शुल्क जमा करा दिया।

Home / Jaipur / Jaipur लाइसेंस शुल्क जमा नहीं कराने पर 3 मैरिज गार्डन सीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो