scriptजयपुर: BJP MLA’s बोले- ‘फ़र्ज़ी है वार्ड आरक्षण लॉटरी सिस्टम’, कलेक्टर से उलझे- हंगामा | Jaipur Nagar Nigam electio ward lottery bjp mla | Patrika News
जयपुर

जयपुर: BJP MLA’s बोले- ‘फ़र्ज़ी है वार्ड आरक्षण लॉटरी सिस्टम’, कलेक्टर से उलझे- हंगामा

जयपुर में लॉटरी प्रक्रिया के दौरान भाजपा विधायक कालीचरण सराफ और अशोक लाहोटी ने वार्डों की आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया को लेकर हंगामा किया। इस दौरान लाहोटी की जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव से तीखी नोक-झोंक भी हुई।

जयपुरSep 18, 2019 / 03:40 pm

Nakul Devarshi

jaipur ward lottery
जयपुर।

राजस्थान में आगामी नगर निकायों के चुनाव के मद्देनजर जयपुर नगर निगम के 150 वार्डों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई। जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी जगरुप सिंह यादव की मौजदूगी में कलक्ट्रेट सभागार में लॉटरी निकाली गई। जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 19, अनुसूचित जन जाति के 6 वार्ड आरक्षित किये गए। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 32 वार्ड आरक्षित किए गए जबकि 93 वार्ड सामान्य रहेंगे।
हंगामे में से गरमाया माहौल जयपुर में लॉटरी प्रक्रिया के दौरान भाजपा विधायक कालीचरण सराफ और अशोक लाहोटी ने वार्डों की आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया को लेकर हंगामा किया। इस दौरान लाहोटी की जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव से तीखी नोक-झोंक भी हुई।

सांगानेर विधायक लाहोटी ने कहा, ‘सभी सिस्टम फर्जी हैं, जयपुर के एक भी वार्ड का अनुपात सही नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘कलक्टर साहब हम अनपढ़ नहीं है, जनसंख्या के आंकड़े बोर्ड ने गलत भरे हैं। ऐसे में एससी, एसटी के वार्डों को जनसंख्या के आधार पर कैसे निर्धारित किया।’

वहीं मालवीय नगर विधायक कालीचरण ने भी सवाल उठाए। कालीचरण बोले, ‘जनसंख्या से ज्यादा वोटर कैसे होंगे। नगर निगम फर्जीवाड़ा कर रहा है, कलक्टर भी करेंगे क्या?’ इधर नोंक-झोंक के दौरान लाहोटी कांग्रेस के सुशील शर्मा पर भड़क गए। पार्षद उमर दराज के बीच में बोलने पर लाहोटी बोले कि इन्हें किसने अंदर आ आने दिया।

कुछ देर के लिए बना रहा गतिरोध

आरक्षण लॉटरी के दौरान भाजपा विधायकों ने वार्ड परिसीमन में गड़बड़ी का आरोप लगाया। जिससे एक बार लॉटरी प्रक्रिया कुछ देर के लिए रुक गई। हालांकि बाद में अधिकारियों की समझाईश के बाद वे मान गए और लॉटरी प्रक्रिया फिर से शुरू हुई। फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से केवल वार्डों के आरक्षण की लॉटरी ही निकाली गई है। महापौर के आरक्षण के लिए लॉटरी बाद में खोली जाएगी।

कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव की मौजूदगी में लॉटरी प्रक्रिया में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। आरक्षण लॉटरी में शहर से सभी विधायक को भी बुलाया गया। लॉटरी राजस्थान नगर पालिका निर्वाचन नियम-1994 के प्रावधानों के अनुसार निकाली गई।

गौरतलब है कि जयपुर नगर निगम में वार्डों का परिसीमन होने के बाद अब 150 वार्ड हो गए हैं और सभी वार्डों के लिए लॉटरी खोली गई है। पहले जयपुर नगर निगम में 91 वार्ड थे।

ये है आपके वार्ड की स्थिति


एससी महिला के लिए आरक्षित वार्ड
वार्ड 117, 1, 18, 84, 113, 137


एसटी महिला के लिए आरक्षित वार्ड

वार्ड 74, 76


एससी पुरूष के लिए आरक्षित वार्ड
106 ,78 ,88 ,61, 96, 82, 95 ,62 ,85 ,30 , 81 ,75 ,89

एससी महिला:

117, 1, 18, 84, 113, 137

एसटी पुरूष के लिए आरक्षित वार्ड

79, 108, 80, 83

ओबीसी के लिए आरक्षित वार्ड

144, 26, 68, 35, 132, 100, 37, 25, 91, 44, 71, 122, 129, 10,128,138,112,115,147,58,114,7,43,40,34,3,60,136,124,42,117,87


महिला (सामान्य) के लिए आरक्षित वार्ड

वार्ड 59,52,69,104,5,33,41,20,77,133,116,29,143,24,9,90,110,111,23,2,99,120,121,130,22,11,27,123,97,141,38


ओबीसी महिला आरक्षित वार्ड
35, 42, 47, 17, 114, 60, 34, 91, 32, 132, 87

Home / Jaipur / जयपुर: BJP MLA’s बोले- ‘फ़र्ज़ी है वार्ड आरक्षण लॉटरी सिस्टम’, कलेक्टर से उलझे- हंगामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो