scriptरात को सात फेरे, अगले दिन ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने पहुंची दुल्हन | jaipur news | Patrika News
जयपुर

रात को सात फेरे, अगले दिन ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने पहुंची दुल्हन

अजमेरी गेट यादगार के सामने वाहन चालकों को दी नियमों की जानकारी
 

जयपुरOct 14, 2019 / 07:24 pm

Mukesh Sharma

jaipur

हेलमेट सुरक्षा है, इसे बांधकर रखें, दुपहिया सवार युवती को जानकारी देते हुए पवनीत

जयपुर. रविवार रात को शादी हुई और सोमवार दोपहर को सुचारू ट्रैफिक संचालन का संदेश देने दुल्हन पवनीत मल्होत्रा अजमेरी गेट यादगार के बाहर पहुंच गई। हाथों में मेहंदी लगा लाल चूडिय़ां पहने हुए वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ा रही पवनीत को देखने भीड़ जुट गई। हालांकि पवनीत ने यहां कुछ देर यातायात नियमों की जानकारी दी और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ यातायात नियंत्रित भी किया। पवनीत ने कहा कि आज ट्रैफिक कन्ट्रोल करने पर पता चला कि पुलिस को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को ट्रैफिक नियमों की प्रति जागरूक होना चाहिए। पति रतन जीत मल्होत्रा को बताया कि शादी के बाद ट्रैफिक जागरूकता के लिए कुछ समय निकालें। तब पति रतन जीत मल्होत्रा ही पवनीत को अजमेरी गेट लेकर पहुंचे। नव विवाहित दुल्हन पवनीत ने बताया कि कई बार ट्रैफिक जागरूकता के संबंध में सोच चुकी थी। लेकिन शादी के अगले ही दिन यह मौका मिलेगा। यह बहुत बड़ी खुशी भी है। डीसीपी राहुल प्रकाश ने अनुमति देकर उसका यह सपना साकार किया। उधर, डीसीपी राहुल प्रकाश ने बताया कि पवनीत की तरह लोगों को खुद ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। पवनीत मूलत: कोटा की हैं और 13 अक्टूबर को जयपुर में शादी हुई। पति-पत्नी जयपुर स्थित निर्माण नगर में रह रहे हैं।

Home / Jaipur / रात को सात फेरे, अगले दिन ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने पहुंची दुल्हन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो