scriptचलेगा जन जागरण अभियान, सीएम को भेजेंगे पोस्टकार्ड | jaipur news | Patrika News
जयपुर

चलेगा जन जागरण अभियान, सीएम को भेजेंगे पोस्टकार्ड

—पृथ्वीराज नगर में हाईटेंशन लाइन से प्रभावित भूखंडों को पट्टे जारी करने को लेकर चल रही है कवायद

जयपुरOct 17, 2021 / 03:34 pm

Ashwani Kumar

चलेगा जन जागरण अभियान, सीएम को भेजेंगे पोस्टकार्ड

चलेगा जन जागरण अभियान, सीएम को भेजेंगे पोस्टकार्ड

जयपुर। पृथ्वीराज नगर में हाईटेंशन लाइन से प्रभावित लोग लम्बे समय से 60 फीट रोड पर पट्टे जारी करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, अब तक न तो विद्युत विभाग ने सुध ली है और न ही नगरीय विकास विभाग ने। आलम यह है कि 20 हजार लोगों को पट्टे का इंतजार है। इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार को जगदम्बा सर्किल पर आम सभा हुई।
लोगों ने कहा कि इस मामले में सहूलियत मिले, इसके लिए कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया,परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी से मिल चुके हैं। लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है। सरकार को जनहित का ध्यान रखते हुए इंडियन इलेक्ट्रिसिटी रूल्स 1956 में राहत देनी चाहिए। इससे 20 हजार लोगों को पट्टे देने का रास्ता भी साफ होगा।
सभा में मंच के अध्यक्ष अनिल माथुर, दिनेश राव, दीपक चौधरी, जगदीश शर्मा, ओमप्रकाश जाखड़, रामनिवास शर्मा, तेज सिंह कच्छावा, दीपक सपरा, हेमलता शर्मा, अनिता सारण, मधु सिंघल, उर्मिला गोयल, ममता चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Home / Jaipur / चलेगा जन जागरण अभियान, सीएम को भेजेंगे पोस्टकार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो