scriptनगर निगम चुनाव-2020 : ‘शहरी सरकार’ चुनने के लिए प्रथम चरण में 60.42 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान | jaipur news First phase of Municipal Corporation elections 2020 | Patrika News
जयपुर

नगर निगम चुनाव-2020 : ‘शहरी सरकार’ चुनने के लिए प्रथम चरण में 60.42 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान

nagar nigam chunav 2020 : प्रदेश के तीन शहरों जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर की नगर निगमों में प्रथम चरण के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कोरोना के बीच मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक चले मतदान में 60.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

जयपुरOct 29, 2020 / 11:20 pm

Devendra Singh

शहरी सरकार' चुनने के लिए प्रथम चरण में 60.42 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान

शहरी सरकार’ चुनने के लिए प्रथम चरण में 60.42 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान

जयपुर। प्रदेश के तीन शहरों जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर की नगर निगमों में प्रथम चरण के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कोरोना के बीच मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर कतारें लगना शुरू हो गई थी। लोगों ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान किया।
सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक चले मतदान में 60.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान कोटा उत्तर नगर निगम में हुआ, जहां 65.12 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है।
तीनों नगर निगमों में शहरी सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। जयपुर हैरिटेज में 57.82 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं कोटा उत्तर में 65.12 और जोधपुर उत्तर में 62.64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रथम चरण में 250 वार्डों के 2761 मतदान केंद्रों पर 16 लाख 54 हजार 592 मतदाताओं में से 9 लाख 99 हजार 691 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण में मतदान 1 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी।
उल्लेखनीय है कि जयपुर में 2014 में हुए नगर निगम चुनाव में 60 फीसदी, 2009 में 51.80 फीसदी मतदान हुआ था। इसी तरह जोधपुर में 2014 में 63 और 2009 में 58.53 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। वहीं कोटा में 2014 में 67 फीसदी तो 2009 में 60.53 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। वर्तमन चुनाव की तुलना में पहले 3 नगर निगम हुआ करते थे, जबकि अब प्रत्येक नगर निगम को दो भागों में बांटा जा चुका है।

Home / Jaipur / नगर निगम चुनाव-2020 : ‘शहरी सरकार’ चुनने के लिए प्रथम चरण में 60.42 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो