scriptदिवाली से पहले सड़कों की मरम्मत का काम होगा पूरा, जेडीए खर्च करेगा 21 करोड़ | jaipur news jda work in progress road cut | Patrika News
जयपुर

दिवाली से पहले सड़कों की मरम्मत का काम होगा पूरा, जेडीए खर्च करेगा 21 करोड़

————

जयपुरOct 18, 2021 / 08:37 pm

Ashwani Kumar

jk.jpg
जयपुर। बारिश में क्षतिग्रस्त हुईं सड़कों को दुरुस्त करने के लिए जेडीए ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए जेडीए 21 करोड़ रुपए खर्च करेगा। जेडीए अधिकारियों की मानें तो दिवाली से पहले पेच वर्क का काम पूरा कर दिया जाएगा।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि यातायात, तकनीकी दृष्टि, पेयजललाइन, सीवरलाइन और वर्षा से क्षतिग्रस्त हुईं मुख्य सड़कों पर पेच वर्क का काम शुरू करवाया है। अभी टोंक रोड, सहकार मार्ग, गिरधर मार्ग, कालवाड़ रोड, निवारू रोड, जाहोता रोड, वीर हनुमान जी रोड, धावास रोड, वैशाली नगर, मालवीय नगर, सिद्धार्थ नगर, रामनगर, सांगानेर क्षेत्र में पेचवर्क का काम शुरू किया है।
टेस्टिंग होने के बाद बनेगी सड़क
जलदाय विभाग की ओर से बीसलपुर योजना के तहत पेयजललाइन डालने का काम चल रहा है। करीब 300 किलोमीटर से अधिक लम्बाई में रोड कट किया जा रहा है। इसकी मरम्मत ग्रेवल मेटेरियल से की जा रही है। पेयजललाइन की सम्पूर्ण टेस्टिंग होने के बाद डामरीकरण किया जाएगा।

Home / Jaipur / दिवाली से पहले सड़कों की मरम्मत का काम होगा पूरा, जेडीए खर्च करेगा 21 करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो