scriptलोकसभा चुनाव-2019: 300 संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन रहा मुस्तैद, जानें जयपुर शहर और ग्रामीण सीट का मतदान प्रतिशत | jaipur-newslok-sabha-election-2019-rajasthan-phase-2-live-update | Patrika News
जयपुर

लोकसभा चुनाव-2019: 300 संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन रहा मुस्तैद, जानें जयपुर शहर और ग्रामीण सीट का मतदान प्रतिशत

जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर जगरूप सिंह यादव भी क्षेत्र में दौरा कर व्यवस्थाएं संभाली। साथ ही उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में लाइव वेबकास्टिंग को देखकर प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

जयपुरMay 06, 2019 / 06:29 pm

abdul bari

voating

लोकसभा चुनाव-2019: 300 संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन रहा मुस्तैद, जानें जयपुर शहर और ग्रामीण सीट का मतदान प्रतिशत

जयपुर
जिले में सोमवार को लोकसभा चुनाव-2019 के मतदान शांतिपूर्वक हुए। जयपुर जिले की जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीटों पर सुबह से मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। दोपहर में तेज गर्मी ने खलल जरूर डाला, लेकिन शाम को फिर से मतदान केंद्रों पर लोकतंत्र का उत्सव मनाने वालों की भीड़ लगी। जयपुर शहर सीट पर शाम 6 बजे तक 66.86 और जयपुर ग्रामीण सीट पर 62.95 फीसदी मतदान हुआ
जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर जगरूप सिंह यादव भी क्षेत्र में दौरा कर व्यवस्थाएं संभाली। साथ ही उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में लाइव वेबकास्टिंग को देखकर प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

– कई बूथों पर बदली गई मशीनें
जिले में कई बूथों पर सुबह मॉक टेस्ट में तो कई जगहों पर तकनीकी खराबी के चलते मशीनों को तुरंत बदला गया। इसमें दोपहर तक 52 वीवीपैट, 21 कंट्रोल यूनिट और 14 बैलेट यूनिट की जानकारी मिली। इसके बाद मतदान प्रक्रिया सुचारू चली।
– 30 कर्मचारियों की 12 घंटे तक एक निगाह

मतदान केंद्रों पर जरूर मतदान कार्मिकों ने मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई। लेकिन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में 30 कर्मचारियों ने एक पल भी निगाहें हटाए बिना वेबकास्ट देखकर प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई। प्रोग्रामर रितेश शर्मा के नेतृत्व में सभागार में चार बड़ी स्क्रीन और 25 से अधिक लैपटॉप पर 300 से अधिक संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्ट के जरिए नजर रखी गई। यहां पर हर कर्मचारी को विधानसभा और बूथ अलॉट किए गए थे। प्रोग्रामर रितेश शर्मा ने बताया कि हमनें सभी वेब के अलावा मोबाइल मैसेज से प्राप्त आंकड़ों का राज्य निर्वाचन विभाग के पोर्टल के लिए संकलन और अपडेशन किया। साथ ही चुनाव आयोग के सुविधा पोर्टल पर भी लगातार आंकड़ों को अपडेट करते रहे।

Home / Jaipur / लोकसभा चुनाव-2019: 300 संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन रहा मुस्तैद, जानें जयपुर शहर और ग्रामीण सीट का मतदान प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो