scriptपेपर लीक प्रकरण, फरार सरगनाओं पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित | Jaipur Police | Patrika News
जयपुर

पेपर लीक प्रकरण, फरार सरगनाओं पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित

– पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड तृतीय परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण – विद्याधर नगर इलाके में जयपुर पुलिस ने की थी कार्रवाई

जयपुरMar 06, 2020 / 06:27 pm

Devendra Sharma

जयपुर. पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड तृतीय परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे तीन आरोपियों पर पुलिस ने 5-5 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है। डीसीपी उत्तर डॉ. राजीव पचार ने बताया कि प्रकरण में फरार निलंबित कांस्टेबल सीकर के लक्ष्मणगढ़ बलारा निवासी शिवभगवान, मदर्स एजुकेशन हब के डायरेक्टर संदीप कुमार नेहरा और झुंझुनूं के मंडावा मेहरादासी निवासी विक्रम जाट पर ईनाम घोषित किया है। इनके संबंध में पुलिस को सूचना देकर पकड़वाने वाले को ईनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इनके संबंधित ठिकानों पर कई बार दबिश दी गई और बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया। फिर भी इनका कोई पता नहीं चल सका। गौरतलब है कि 29 दिसंबर 2019 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड तृतीय परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा और जिला उत्तर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए विद्याधर नगर में पेपर लीक गिरोह का पर्दाफाश किया था। मौके से पेपर भी बरामद किए थे और कुछ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था। मामले में मुख्य सरगना के रूप में निलंबित कांस्टेबल व कोचिंग सेंटर संचालक का नाम सामने आया था। 5-5 लाख रुपए में पेपर का सौदा किया था।

Home / Jaipur / पेपर लीक प्रकरण, फरार सरगनाओं पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो