scriptसैलेरी मांगी तो कर्मचारी को बंधक बनाकर कमरे में ये सब किया उसके साथ, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज | jaipur police crime news | Patrika News

सैलेरी मांगी तो कर्मचारी को बंधक बनाकर कमरे में ये सब किया उसके साथ, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

locationजयपुरPublished: Dec 01, 2020 01:28:23 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

जयपुर के तूंगा थाना क्षेत्र में एक कार्मिक ने अपनी सैलेरी मांगी तो कंपनी के मालिकों ने उसे बुरी तरह पीटा। उसको बंधक बनाकर दौसा ले गए और वहां पर उसे कई दिनों तक बंद रखा। उसके बाद वह वहां से जैसे—तैसे छूटा और पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है

Been beaten up so badly. jan hi nikl gayi in bhilwara

Been beaten up so badly. jan hi nikl gayi in bhilwara

जयपुर
पिछले दिनों अलवर में शराब के एक सब ठेके पर काम करने वाले एक कार्मिक ने अपनी पगार क्या मांगी कि ठेकेदार ने उसे जिंदा ही जला दिया था। मामले की जांच की जा रही है लेकिन इस बीच जयपुर से भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। जयपुर के तूंगा थाना क्षेत्र में एक कार्मिक ने अपनी सैलेरी मांगी तो कंपनी के मालिकों ने उसे बुरी तरह पीटा। उसको बंधक बनाकर दौसा ले गए और वहां पर उसे कई दिनों तक बंद रखा। उसके बाद वह वहां से जैसे—तैसे छूटा और पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
फाईनेंस कंपनी में रिकवरी करता है पीडित
जांच कर रही तूंगा पुलिस ने बताया कि तूंगा स्थित एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले ओमवीर ने मुकदमा दर्ज कराया है। ओमवीर का आरोप है कि दिवाली से पहले उसने कंपनी के प्रबंधन ने पगार मांगी तो उसे जल्द ही देने की बात कही गई। लेकिन काफी बार पगार मांगने के बाद भी जब ओमवीर को पगार नहीं मिली तो उसने फिर से एक बार कोशिश की। लेकिन इस बार कंपनी के प्रबंधन ने उसे बुरी तरह पीटा। उसे कार्यालय से ही बंधक बना लिया गया और एक वाहन में बंधक बनाकर उसे दौसा ले गए। वहां पर एक बंद कमरे में उसे कई दिन रखा और मारपीट की गई। आरोप है कि कई बार बुरी तरह पीटा गया। दो दिन पहले ओमवीर वहां से जैसे—तैसे निकल गया और सीधे थाने पहुंचा। ओमवीर की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों पर अपहरण करने, गंभीर मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चारों नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। ओमवीर की शिकायत पर सोमराज, चिंटू, रंजीत समेत एक अन्य महिला पर मुकदमा लिखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो