जयपुर

कार का ट्रायल देना भारी पड गया कार मालिक को….

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस कार मालिक और कार चालक से भी पूछताछ कर और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

जयपुरApr 09, 2021 / 01:29 pm

JAYANT SHARMA

Crime

जयपुर
वाहन चोरी का एक बेहद रोचक मामला सामने आया है। मालिक की आंखों के सामने से ही चोर ने कार चुरा ली। यहां तक की कार की चाबी खुद मालिक ने ही उसे दी थी। मामला सांगानेर पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गंगा जमुना गार्डन के नजदीक से कार चोरी हो गई। कार मालिक आशाराम चैधरी ने पुलिस को बताया कि कार बेचने के लिए खड़ी की थी। कार के साथ ही कार का ड्राईवर राजू पांचाल भी खड़ा था।
इसी दौरान वहां पर बंशीलाल नाम गुर्जर नाम का एक युवक आया। उसने अपने दोनो मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी राजू को दी और कहा कि वह गाड़ी खरीदना चाहता है। लेकिन इससे पहले टेस्ट ड्राईव करना चाहता है। राजू ने उ से गाड़ी की चाबी दे दी। लेकिन टेस्ट ड्राईव के नाम पर बंशीालाल कार ले गया और घंटों तक नहीं लौटा। उसके मोबाइल नंबर भी बंद आए। बाद मेे इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली है। बंशीलाल की तलाश की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस कार मालिक और कार चालक से भी पूछताछ कर और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.