जयपुर

हुक्के का नशा हुआ पुराना अब हुक्का बारों पर ये सब मिल रहा, पुलिस ने छापा मारा तो दंग रह गई

दोनो के खिलाफ सख्त धाराओं मे केस दर्ज किए गए हैं।

जयपुरOct 28, 2021 / 10:52 am

JAYANT SHARMA

जयपुर
शहर के कई रेस्टोरेंट्स और तीन सितारा होटलों में छापेमारी के दौरान हुक्का बार संचालित होने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैंए लेकिन अब कई रेस्टोरेंट गुपचुप हुक्का पिलाने से कहीं ज्यादा आगे बढ़ गए हैं। हाल ही में जवाहर नगर पुलिस ने एक ऐसे ही रेस्टोरेंट पर छापा मारा है जहां से बड़ी मात्रा में हुक्का तो बरामद किया ही गया है साथ ही उससे भी बड़ी मात्रा में चिलम और पाइप भी बरामद किए गए हैं।
थाने के एसआई ताराचंद ने यह रेड की कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि टी कनेक्ट कैफे के बारे में सूचना मिली थी कि वह रेस्टोरेंट की आड में अवैध गतिविधियां चलाता है। वहां रेड की तो दर्जनों की संख्या में युवा धुआं उड़ाते मिले। वहां से करीब चालीस डब्बे अलग अलग फ्लेवर के तंबाकू मिले हैं। साथ ही चैदह हुक्का मिले हैं। उसके अलावा बड़ी मात्रा में चिलम और पाइप बरामद किए गए हैं।
बहुत से युवा जो धुएं के छल्ले उड़ा रहे थे उनकी उम्र भी 20 साल से कम थी। कई युवतियां भी हुक्का खींच रहीं थी। वहां मौजूद युवाओं को चेतावनी देकर वहां से भगाया गया और बाद मे कैफे की आड मे हुक्का बार चलाने वाले संचालक और उसके सहयोगी को पकडा गया है। दोनो के खिलाफ सख्त धाराओं मे केस दर्ज किए गए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.