scriptjaipur polo | पोलो : टीम अचीवर्स ने रचा इतिहास.. दिल्ली में सभी छह पोलो टूर्नामेंट जीते | Patrika News

पोलो : टीम अचीवर्स ने रचा इतिहास.. दिल्ली में सभी छह पोलो टूर्नामेंट जीते

locationजयपुरPublished: Nov 23, 2021 09:47:58 pm

Submitted by:

Satish Sharma

पिछले हफ्ते नई दिल्ली में आयोजित फॉल पोलो सीजन 2021 के अंतर्गत टीम ने नेमली भोपाल पटौदी कप - 8 गोल, बड़ौदा कप - 10 गोल, महाराजा हरि सिंह कप - 10 गोल, इंडियन ओपन - 20 गोल, सर प्रताप सिंह कप - 14 गोल और कैवेलरी गोल्ड कप - 10 गोल शामिल हैं।

,
पोलो : टीम अचीवर्स ने रचा इतिहास.. दिल्ली में सभी छह पोलो टूर्नामेंट जीते,पोलो : टीम अचीवर्स ने रचा इतिहास.. दिल्ली में सभी छह पोलो टूर्नामेंट जीते
जयपुर। जयपुर पोलो की एक टीम 'टीम अचीवर्सÓ ने दिल्ली में आयोजित सभी छह टूर्नामेंट जीतकर नया इतिहास रच दिया है। पिछले हफ्ते नई दिल्ली में आयोजित फॉल पोलो सीजन 2021 के अंतर्गत टीम ने नेमली भोपाल पटौदी कप - 8 गोल, बड़ौदा कप - 10 गोल, महाराजा हरि सिंह कप - 10 गोल, इंडियन ओपन - 20 गोल, सर प्रताप सिंह कप - 14 गोल और कैवेलरी गोल्ड कप - 10 गोल शामिल हैं।
जयपुर स्थित टीम के मालिक पारुल राय और विक्रम राठौर ने इस टीम को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दोनों ने युवा प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए इन्होने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं के साथ इन युवा खिलाडिय़ों को खेलने का अवसर प्रदान कर एक बहुत बडा योगदान दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.