scriptत्योहार पर ट्रेनों का संकट! जयपुर आने-जाने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर | Jaipur Railway Station Timetable And Trains | Patrika News
जयपुर

त्योहार पर ट्रेनों का संकट! जयपुर आने-जाने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

Jaipur Railway Station Timetable And Trains : जयपुर रेलवे स्टेशन ( Jaipur Railway Station ) पर यार्ड री मॉडलिंग कार्य के कारण इस बार राखी ( Raksha Bandhan 2019 ) और ईद ( Eid 2019 ) के त्योहार पर यात्रियों का ट्रेन से यात्रा करना मुश्किल हो सकता है…

जयपुरJul 24, 2019 / 10:09 am

dinesh

Special train for Jai Gurudev and Guru Purnima Mela

जय गुरुदेव और गुरु पूर्णिमा मेला के लिए चलेगी Special train

जयपुर। जयपुर रेलवे ( jaipur railway Station Timetable And Trains ) स्टेशन पर यार्ड री मॉडलिंग कार्य के कारण इस बार राखी ( Raksha Bandhan 2019 ) और ईद ( Eid 2019 ) के त्योहार पर यात्रियों का ट्रेन से यात्रा करना मुश्किल हो सकता है। जयपुर स्टेशन ( Jaipur Train Schedule ) से जाने वाली करीब पांच दर्जन ट्रेनों के अलग अलग दिनों के ट्रिप रेलवे ने रद्द कर दिए हैं। इससे आने वाले दिनों में रेलवे की टिकट वेटिंग काफी बढने की आशंका है। इस समय भी जयपुर से इंदौर, भोपाल, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ सहित कई शहरों को जाने वाली ट्रेनों में टिकट वेटिंग 10—20 से लेकर करीब 100 तक पहुंच गई है। आने वाले दिनों और बढऩे की आशंका है।

महत्वपूर्ण ट्रेनें जो रद्द हैं ( Jaipur Train Time Table )
जयपुर-मुंबई सेंट्रल—–13 अगस्त, 20 अगस्त, 22 अगस्त
जोधपुर-इंदौर—–12 अगस्त, 19 अगस्त, 20 अगस्त, 24 अगस्त, 25 अगस्त
जोधपुर- भोपाल—–11 अगस्त से 25 अगस्त
अजमेर- आगराफोर्ट—–15 अगस्त से 25 अगस्त
भोपाल-जयपुर—–12 अगस्त से 26 अगस्त
रोडवेज ने की व्यवस्था
उधर, केन्द्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप के मुख्य प्रबंधक भानूप्रताप सिंह ने बताया कि करीब 100 बसें विभिन्न डिपो से जयपुर मंगवाई गई है, जिनका संचालन सिंधी कैंप से किया जाएगा। साथ ही 6 से ज्यादा काउंटर लगाए जाएंगे।
अब जयपुर में हो सकेंगे ज्यादा विमान पार्क
वहीं दूसरी ओर जयपुर एयरपोर्ट पर 19 नए पार्किंग स्टैंड (एप्रेन) बनकर तैयार हो गए हैं। संभावना है कि जल्द ही इन पर विमान पार्क होना शुरू हो जाएंगे। फिलहाल इसके लिए नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। दरअसल, एयरपोर्ट पर पार्किंग स्टैंड की कमी के कारण अभी तक वहां रात में अधिक विमान पार्क नहीं हो पाते हैं। इससे यहां सुबह के समय अधिक विमानों के संचालन में भी कमी महसूस की जाती रही है। वहीं, पार्किंग स्टैंड की कमी के कारण कई बार रनवे के आस-पास भी विमान पार्क करने पडते हैं।
इस कारण गत वर्ष यहां विमानों के लिए 32 नए पार्किंग स्टैंड का निर्माण शुरू हुआ था। गत फरवरी में केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ने वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिये विधिवत तौर पर इनका उद्घाटन किया था। वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर अधिक विमान पार्क होने की स्थिति में दिल्ली से जयपुर के लिए अधिक विमान डायवर्ट किए जा सकेंगे। अभी तक दिल्ली में मौसम खराब होने या किसी अन्य स्थिति में जयपुर एयरपोर्ट पर विमान डायवर्ट होते हैं। अब जयपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग स्टैंड बढऩे पर दिल्ली से यहां डायवर्ट होने वाले विमानों की संख्या और बढेगी। फिलहाल यहां 14 पार्र्किंग स्टैंड हैं व 32 नए स्टैंड सहित कुल 46 पार्किंग स्टैंड हो जाएंगे।
3बी लाइटिंग युक्त होंगे, कोहरे में भी होगी आसानी: उक्त 32 नए पार्किंग स्टैंड का निर्माण करीब 110 करोड रुपए की लागत से 1,13,633 वर्गमीटर क्षेत्र में किया गया है। कम दृश्यता में भी विमानों की पार्किंग के लिए ये स्टैंड 3बी लाइटिंग युक्त होंगे। वहीं, नए पार्किंग स्टैंड से प्रति घंटे 18 विमानों की हैंडलिंग हो सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो