जयपुर

जयपुर में बच्ची से रेप मामला: 5वें दिन शुरू हुआ इंटरनेट, अब हो सकेंगे ऑनलाइन काम

Jaipur Shastri Nagar minor girl Rape Update: शास्त्री नगर इलाके में दुष्कर्म मामले के बाद 2 जुलाई से बंद इंटरनेट आज से शुरू हो गया। शनिवार सुबह 10 बजे से नेटबंदी खत्म कर दी गई।

जयपुरJul 06, 2019 / 10:36 am

Kamlesh Sharma

जयपुर। Jaipur Shastri Nagar minor girl Rape Update: शास्त्री नगर इलाके में दुष्कर्म मामले के बाद 2 जुलाई से बंद इंटरनेट शनिवार से शुरू हो गया। सुबह 10 बजे से नेटबंदी खत्म कर दी गई। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर के 13 थाना इलाकों में नेटबंदी की थी।
संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अब शांति का माहौल है, नेट सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि इन 13 थाना इलाकों में इंटरनेट सर्विसेज, बल्क एसएमएस/एमएमएस, वॉटस एप, फेसबुक, ट्विटर तथा अन्य सोशल मीडिया सेवाएं जो इंटरनेट सर्विस प्रोवाईडर (वॉइस कॉल एव ब्रॉडबैंड इंटरनेट के अलावा) द्वारा प्रदान की जाती है, उन पर 2 जुलाई को दोपहर 2 बजे से अस्थाई प्रतिबंध लगा हुआ था, जिसे सुबह 10 बजे से हटा दिया।
नेट बंद होने से इन थाना इलाकों के लोग परेशान थे। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सहित सभी कार्य रुके हुए थे। इन इलाकों में कई औद्योगिक क्षेत्र और सरकारी कार्यालय भी शामिल हैं, जिनमें भी कार्य प्रभावित हो रहा था।
जयपुर में 7 साल की बच्ची से रेप: शास्त्री नगर इलाके में धारा 144 लागू, 13 थाना इलाकों में इंटरनेट बंद

जम्मू-कश्मीर के बाद देश में राजस्थान का नंबर
लोगों की नियमित दिनचर्या की कई जरूरतें इंटरनेट के जरिए पूरी हो रही हैं, उस दौर में सबसे ज्यादा डिजिटल कफ्र्यू के हालात पनपे हैं। देश में जम्मू-कश्मीर के बाद राजस्थान ऐसा राज्य हैं, जहां 59 बार मोबाइल इंटरनेट शटडाउन हुआ। इसमें भी पिछले तीन साल में ही 23 बार इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गई। इंटरनेट बंद करने को लेकर जारी एक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है।
यह है मामला ( Minor Rape Case Shastri Nagar )
शास्त्री नगर इलाके में सोमवार शाम को 7 वर्षीय मासूम के साथ को बाइक पर एक युवक उठा ले गय। बाइक से आया दरिंदा घर के बाहर से बच्ची को उठा ले गया। उससे कहा कि वह उसके पापा का दोस्त है। आरोपी उसे अमानीशाह नाले में ले गया और ज्यादती की। करीब दो घंटे बाद घर के बाहर छोड़ गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.