scriptयूएस-नासा विजिट कर जयपुर लौटा स्कूली बच्चों का दल, अनुभव किए साझा | Jaipur Students Group Returning After Tour of US-NASA | Patrika News
जयपुर

यूएस-नासा विजिट कर जयपुर लौटा स्कूली बच्चों का दल, अनुभव किए साझा

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरAug 09, 2018 / 04:08 pm

dinesh

Nasa
जयपुर। सेंट ऐन्सलम नॉर्थ सिटी स्कूल, सेंट ऐन्सलम पिंकी सिटी स्कूल, सेंट ऐन्सलम स्कूल मानसरोवर के तत्वाधान में विधार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण के दौरान अमेरिका के केनेडी स्पेस सेन्टर यूसए नासा स्टडी ट्यूर से 15 दिन की यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न करके जयपुर लौटा है। शैक्षणिक भ्रमण की सफलता विधार्थियों के चेहरे पर साफ झलकती नजर आ रही थी।
सेंट ऐन्सलम नॉर्थ सिटी स्कूल के फादर प्रिंसिपल मेल्विन जोबार्ड ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य विधार्थियों को रॉकेट स्पेस सेंटर नासा के बारे में गहन अध्ययन प्राप्त करवाना था। उन्होंने इस दल मे सहभागी रहे शिक्षक व विधार्थियों को इसके लिये धन्यवाद दिया। भ्रमण पर जाने वाली कक्षा 8 वीं से लेकर कक्षा 12 वीं तक के विधार्थी थे।
इस दल में अनुस्वर शर्मा, प्राजंल यादव, राजहंस पूनिया, पार्थ भार्गव, प्रियंवदा सिंघल, आर्यन राज सक्सेना, रिजुल अग्रवाल, लक्षिता गोयल, सान्निध्य जैन, प्रनय अग्रवाल, रौनक सोनी, प्रिया गुप्ता, लक्ष्य डागरा, आर्या सिंह आरुल जैन, आस्था चौधरी, ऐश्वर्या आदि विधार्थी शामिल रहें।
नॉर्थ सिटी स्कूल की विज्ञान शिक्षिकाओं श्रीमति चिन्मोयी सेन एवं किरन के नेतृत्व में विधालय के विधार्थियों ने नासा सेन्टर मे बहुआयामी शैक्षिणिक अनुभव पाया एवं विभिन्न मेडल प्राप्त किये। नासा केन्द्र अमेरिका द्वारा विधार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये।
विधार्थियों ने अपने विलक्षण अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि यह उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव था। इसके आलावा विधार्थियों ने न्युयार्क, वॉशिंगटन डीसी, नियाग्रा जलप्रपात, चोकलेट फैक्टरी, यूनिवर्सल स्टूडियो, सीएनएन हैडक्र्वाटर, अटलांटा, ओरलेन्डो एवं मियामी सहित अमेरिका के विभिन्न प्रांतों का दौरा किया।
वहीं दूसरी ओर… 10 और 12 वीं बोर्ड की पूरक परीक्षाएं शुरू, 11 अगस्त तक चलेंगी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी समकक्ष पूरक परीक्षाएं—2018 आज से शुरू हुई। यह परीक्षाएं 11 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई जो 11.45 बजे तक चली।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि वर्ष 2018 की पूरक परीक्षाओं के लिए 1 लाख 12 हजार 692 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। सीनियर सैकण्डरी समकक्ष पूरक परीक्षाओं में 35 हजार 408 और सैकण्डरी समकक्ष परीक्षाओं में 77 हजार 284 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। पूरक परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 194 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रश्न पत्रों को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थानों में रखवाया गया है। परीक्षा समाप्ति के दिन सभी उत्तरपुस्तिकाएं बोर्ड कार्यालय भेजनी होगी। इसके लिए राज्य में 28 उत्तर पुस्तिका संग्रहण वितरण केन्द्र बनाए गए हैं।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि जो परीक्षार्थी अभी तक अपना परीक्षा शुल्क जमा नहीं करा सके हैं वे परीक्षा शुल्क के अलावा 1500 रुपए असाधारण शुल्क सहित परीक्षा शुल्क परीक्षा केन्द्र पर जमा कराकर परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते हैं। पूरक परीक्षाओं के लिए कार्यालय में केन्द्रीय कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम सुबह 7 से 9 बजे तक कार्य करेगा।

Home / Jaipur / यूएस-नासा विजिट कर जयपुर लौटा स्कूली बच्चों का दल, अनुभव किए साझा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो