scriptबिसलरी की बोतल के साथ दलित के घर दिलासा देने पहुंचे डोटासरा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल | Jalore minor dalit student died: govind dotasara and golma devi news | Patrika News
जयपुर

बिसलरी की बोतल के साथ दलित के घर दिलासा देने पहुंचे डोटासरा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

फर्क देखें… बिसलरी की बोतल के साथ दलित के घर दिलासा देने पहुंचे डोटासरा, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए कमेंट, उधर गोलमा ने कुछ ऐसे दी सांत्वना

जयपुरAug 16, 2022 / 10:21 pm

pushpendra shekhawat

govind singh dotasara

बिसलरी की बोतल के साथ दलित के घर दिलासा देने पहुंचे डोटासरा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

जयपुर। सुराणा के निजी विद्यालय में तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र कुमार की मारपीट के बाद मौत के प्रकरण में मंगलवार को इन्द्र के घर सुराणा गांव में श्रद्धांजलि देने और परिवार को ढाढ़स बंधवाने कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास , पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई राजनेताओं ने घटना को अमानवीय बताया।
उधर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा की पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में दलित के यहां पहुंचे गोविन्द डोटासरा और कांग्रेस नेताओं के सामने बिसलरी की पानी की बोतलें दिखाई दे रही है। वहीं गोलमा देवी की फोटो में पानी का लोटा नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही लोगों ने डोटासरा को टोल करना शुरू कर दिया है। वहीं गोलमा देवी और किरोड़ीलाल मीणा की जमकर तारीफ की जा रही है। यूजर्स ने ऐसे दिए कमेंट:
1. पानी बोतल का पीते है ओर नाटक दलित हितैषी होने का करते हैं
2. अब क्या करे सर नेताओ का नाटक है केवल दलितों के प्रति..
3. अपने आपको दलित चिंतक कहने वाले मिनरल वॉटर पी रहे है।
4. पिछले सतर साल से दलितो का भला ऐसे ही तो हुआ है और यह दलित शब्द भी सालो साल जिन्दा रहेगा क्योंकि इस शब्द से काफी लोगो के चेहरों पर चमक बनी रहेगी
5. किरोड़ी जी का मुकाबला कोई नही कर सकते बुजुर्ग है उनको पता है अनुभव है ये उनका अनुभव नही देख रहे तो पीछे जा रहे।’
गोलमा बोली मैं आई, किरोड़ी को रोक दिया

golma devi
पूर्व मंत्री गोलमा देवी करीब 10.30 बजे सुराणा गांव पहुंचीं और पीडि़त परिवार से मुलाकात की। गोलमा देवी ने बताया कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने पाली और जालोर की सीमा पर रोक दिया। इस कारण मैं यहां आई हूं। गोलमा देवी ने कहा कि सरकार को हमारी मांगें माननी होगी। गोलमा देवी ने मृतक की मां को सांसद किरोड़ी की एक महीने की सैलरी 1 लाख रुपए दिए।

Home / Jaipur / बिसलरी की बोतल के साथ दलित के घर दिलासा देने पहुंचे डोटासरा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो