scriptरेजीडेंट डॉक्टरों ने फिर दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी, मांगें नहीं तो आंदोलन, बिगड़ सकती है व्यवस्था | JARD warn Resident doctors strike from December 3 in Jaipur Rajasthan | Patrika News
जयपुर

रेजीडेंट डॉक्टरों ने फिर दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी, मांगें नहीं तो आंदोलन, बिगड़ सकती है व्यवस्था

Jaipur Resident Doctors association: मांगें नहीं मानी तो 3 दिसंबर से रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे कार्य का बहिष्कार
 
 

जयपुरNov 28, 2019 / 04:03 pm

Deepshikha Vashista

Jaipur News

रेजीडेंट डॉक्टरों ने फिर दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी, मांगें नहीं तो आंदोलन, बिगड़ सकती है व्यवस्था

जयपुर. जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स(जार्ड) ने 3 दिसंबर को चिकित्सकीय कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। जार्ड अध्यक्ष डॉ. अजित बागड़ा और डॉ. रामचंद्र जंगू ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांगों को लेकर हाल में कार्य बहिष्कार को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने आश्वासन दिया था कि 15 दिन में समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।
चिकित्सा मंत्री के आश्वासन को 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक आदेश नहीं हुए हैं। जार्ड ने निर्णय लिया है कि 2 दिसंबर तक यदि रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांगों पर क्रियान्वति नहीं होती है, तो तीन दिसम्बर राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर कार्य बहिष्कार करेंगे। यह बहिष्कार अनिश्चितकालीन होगा।
यह है मांगे-

पीजी एवं सुपर स्पेशलिटी कोर्स की पांच हजार रुपए से एक लाख रुपए फीस की है। इसे वापस लिया जाए

– अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए
– चिकित्सकों की एसआरशिप के लिए एनओसी से पूर्व एक साल की बाध्यता वाला आदेश वापस लिया जाए।

– रेजिडेंट डॉक्टर की अस्पताल परिसर में ही आवास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए और जिन रेजिडेंट डॉक्टरों को आवास की कमी के कारण सुविधा उपलब्ध नहीं करवा जा रही उन्हे आवासीय भत्ता दिया जाए।

Home / Jaipur / रेजीडेंट डॉक्टरों ने फिर दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी, मांगें नहीं तो आंदोलन, बिगड़ सकती है व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो