scriptजरूरत में जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशियां | Jarurat Pri Ridham 2020 Jecrc University Pahal College | Patrika News
जयपुर

जरूरत में जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशियां

सीतापुरा स्थित जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में जरुरत प्री- रिदम 2020 कार्यक्रम हुआ।

जयपुरFeb 25, 2020 / 08:49 pm

surendra kumar samariya

जरूरत में जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशियां

जरूरत में जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशियां

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित बच्चों की शिक्षा और समग्र व्यक्तित्व निर्माण के लिए सीतापुरा स्थित जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ( JECRC University Jaipur ) में जरुरत प्री- रिदम 2020 कार्यक्रम हुआ। मंगलवार को हुए कार्यक्रम में कई गैर सरकारी संगठनों से 4 सौ से अधिक बच्चे शामिल हुए।
इस दौरान बच्चों के लिए कई कल्चरल परफॉर्मेंस भी हुई। मौके पर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के फाउंडर डी.आर. मेहता ( Dr D R Mehta ) , जयपुर ( Jaipur ) रग्स के चेयरमैन एन.के. कोठारी चीफ गेस्ट रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए यह योगदान देश के विकास में योगादान देने जैसा है।
मेहता ने कहा कि हर बच्चे के भीतर प्रतिभा छिपी होती है। कुछ बच्चे गरीबी के कारण उस प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। उनके पास जरुरत का सामान उपलब्ध नहीं होता। यहां पर ऐसे बच्चों की सहायता की जा रही है, इससे इनका सर्वोगीण विकास होगा। जेईसीआरसी के चेयरमैन अर्पित अग्रवाल ने कहा कि समाज में खुशियां फैलाना मुख्य मोटो है।
अब 27 से 29 फरवरी तक होने वाले फेस्ट में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए कई तरह के इवेंट होंगे। इनमें कल्चरल इवेंट, वर्कशॉप, बिजनेस मीट होगी। साथ ही कई सेलिब्रेटीज और टॉप बिजनेस लीडर्स बच्चों से रूबरू होंगे। उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर 2011 को 6 बच्चों के साथ जरुरत की पहल हुई थी।

Home / Jaipur / जरूरत में जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो