scriptशुरू करेंगे हस्ताक्षर अभियान…पट्टे देने की मांग, इकट्ठे हुए 50 कॉलोनियों के लोग | jda news 50 colonies jaipur news | Patrika News
जयपुर

शुरू करेंगे हस्ताक्षर अभियान…पट्टे देने की मांग, इकट्ठे हुए 50 कॉलोनियों के लोग

—सरकार के नए नियमों में फंसे हैं पीआरएन में 20 हजार पट्टे

जयपुरSep 19, 2021 / 06:29 pm

Ashwani Kumar

photo_2021-09-20_18-24-57.jpg
जयपुर। पृथ्वीराज नगर में हाईटेंशन लाइन के किनारे के भूखंडों को पट्टे मिलने की कोई राह नहीं दिखाई दे रही है। लोगों को प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे मिलें, इसके लिए रविवार को जगदम्बा सर्कल पर 50 कॉलोनियों के पदाधिकारी जुटे। सभी ने एक स्वर में अभियान चलाने की मांग की।
जगदम्बा नगर विकास मंच की ओर से बुलाई गई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जाएगी। सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल नगरीय विकास विभाग के सलाहकार जीएस संधु और जेडीसी गौरव गोयल से मिलकर समस्या और यथास्थिति के बारे में बताएगा। बैठक में मंच के अध्यक्ष अनिल माथुर, दीपक चौधरी, शीशराम चौधरी, रामनिवास शर्मा,राकेश जाजोरिया, नर सिंह गुप्ता, दिनेश राव, हनुमान मामा, जगदीशचंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ये कॉलोनियां हैं प्रभावित
जगदम्बा नगर, विकास नगर, रजनी विहार, हीरा नगर, निम्बार्क नगर, जगदीशपुरी, विष्णु विहार, एकता नगर, नवदीप विहार, भैरव नगर बी, जानकी विहार, सुमन विहार, अयोध्या नगर, अवधपूरी, शिव नगर, कान्हा विहार, द्रोणपुरी, लालरपुरा, गिरिराज विहार, नवजीवन विहार, गजसिंहपुरा, मां हिंगलाज नगर, लक्ष्मी नगर सहित 100 से अधिक कॉलोनियां प्रभावित हैं।

Home / Jaipur / शुरू करेंगे हस्ताक्षर अभियान…पट्टे देने की मांग, इकट्ठे हुए 50 कॉलोनियों के लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो