scriptपट्टे देने में निगम फिसड्डी, जेडीए 10 हजार के पार | jda news jaipur | Patrika News
जयपुर

पट्टे देने में निगम फिसड्डी, जेडीए 10 हजार के पार

____

जयपुरOct 13, 2021 / 08:32 pm

Ashwani Kumar

aaa.jpg
जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान को गति नहीं मिल पा रही है। 13 दिन में पट्टों की संख्या देखें तो उसमें राजधानी के दोनों निगम फिसड्डी साबित हो रहे हैं। ग्रेटर नगर निगम में अब तक महज 110 पट्टे जारी किए है। जबकि, 1189 आवेदन आ चुके हैं। वहीं, हैरिटेज निगम की बात करें तो सभी जोन और मुख्यालय में अब तक 184पट्टे जारी किए गए हैं। जबकि, 3900 से अधिक आवेदन आए हैं।
जेडीए अब तक 10 हजार से अधिक पट्टे जारी कर चुका। वहीं, 14000 से अधिक आवेदन अब तक आ चुके हैं। चार हजार पट्टों की फाइलें लम्बित चल रही है।
हैरिटेज निगम: वार्ड 40 और 82 में शिविर
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरुवार को वार्ड संख्या 40 एवं वार्ड संख्या 82 में शिविर लगेंगे। आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि सिविल लाइन्स जोन के वार्ड 40 और आदर्श नगर जोन के 82 वार्ड में शिविर आयोजित कर लोगों को पट्टा देने के साथ अन्य कार्य किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो