scriptजेडीए अपनी संपत्तियों को करेगा नीलाम | JDA will auctioned her property | Patrika News
जयपुर

जेडीए अपनी संपत्तियों को करेगा नीलाम

– जेडीए आयुक्त ने जारी किए निर्देश- नीलामी योग्य सम्पत्तियों का रिकॉर्ड भी हर सप्ताह होगा तैयार

जयपुरMay 24, 2019 / 09:10 pm

Girraj Sharma

जेडीए अपनी संपत्तियों को करेगा नीलाम

जेडीए अपनी संपत्तियों को करेगा नीलाम

जयपुर । जेडीए अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ अपना खजाना भरने के लिए अपनी संपत्तियां बेचेगा। इसके लिए जेडीए अब नीलामी कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसके साथ ही जेडीए नीलामी योग्य संपत्तियों को चिह्नित भी करेगा। इसके बाद हर सप्ताह कार्यक्रम तय कर इन संपत्तियों को नीलाम किया जाएगा। जेडीए आयुक्त टी. रविकांत ने संपत्तियां व भूखंड बेचने के लिए नीलामी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। नीलामी के दौरान संबंधित जोन उपायुक्त की उपस्थिति भी अनिवार्य होगी। क्योंकि जोन उपायुक्त ही फाइनल बोली को अनुमोदित करेगा।
जेडीए सचिव ने नीलामी कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में जेडीए के सभी जोन उपायुक्तों को ज्यादा से ज्यादा सम्पत्तियों की नीलामी करने के लिए कहा गया है। इस बीच जोन उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्र की नीलामी योग्य सम्पत्तियों का रिकॉर्ड भी तैयार करेंगे और इस रिकॉर्ड की रिपोर्ट हर सप्ताह जेडीए आयुक्त को सौंपनी होगी। इसके अलावा सचिव ने निजी खातेदारी की योजना में आरक्षित रखी गई सम्पत्तियों का भी रिकॉर्ड बनाने के निर्देश दिए है। उन भूखण्डों का रिकॉर्ड तैयार कर अब नीलामी करवाई जाएगी। इससे जेडीए की खराब आर्थिक सुधरेगी, वहीं जेडीए के खजाना भी कुछ भर सकेगा।

Home / Jaipur / जेडीए अपनी संपत्तियों को करेगा नीलाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो