scriptप्रोबेशन पूरा होने तक कार्यग्रहण की छूट | Joining till the completion of probation | Patrika News
जयपुर

प्रोबेशन पूरा होने तक कार्यग्रहण की छूट

शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुरSep 27, 2020 / 08:38 pm

Rakhi Hajela

प्रोबेशन पूरा होने तक कार्यग्रहण की छूट

प्रोबेशन पूरा होने तक कार्यग्रहण की छूट

शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने रविवार को तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को कार्य ग्रहण करने की तारी में छूट दी। उन्होंने कार्य ग्रहण की तिथि को 10 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। जो पहले 30 सितंबर निर्धारित थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हमारी सरकार बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को ध्यान में रखते हुए उनको नौकरी की मंजिल तक पहुंचाने का काम पूरी तन्मयता से कर रही है। गोविंद डोटासरा ने बताया कि प्रदेश के तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों की ओर से प्रोबेशन पूर्ण होने तक कार्य ग्रहण करने की छूट देने की मांग की जा रही थी, जिस पर अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय लेते हुए अब इनके कार्य ग्रहण की तिथि को 10 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। इससे प्रोबेशन काल के शिक्षकों का प्रोबेशन भी पूरा हो सकेगा और उन्हें द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में नियमित वेतन श्रंखला का भी लाभ मिलेगा।
ashok_gehlot_5996065_835x547-m.jpg
कोटा में ट्रिपल आईटी निर्माण के लिए राज्यांश के रूप में 7.46 करोड़ को मंजूरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा में ट्रिपल आईटी के निर्माण के लिए राज्यांश की राशि के रूप में 7.46 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान करने को मंजूरी दी है। गहलोत ने यह सहमति इस शर्त के साथ प्रदान की है कि स्वीकृत राशि का उपयोग योजना के दिशा.निर्देशों, आरटीपीपी एक्ट एवं सम्बन्धित नियमों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए किया जाएगा।गहलोत की स्वीकृति से कोटा में ट्रिपल आईटी के निर्माण को गति मिलेगी तथा केन्द्रीय अंश के रूप में प्राप्त 19.38 करोड़ की राशि का उपयोग भी संभव होगा।

Home / Jaipur / प्रोबेशन पूरा होने तक कार्यग्रहण की छूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो