scriptबोनी कपूर पर ठगी के आरोप में फैसला रिजर्व | Judgement reserved on boney kapoor plea | Patrika News
जयपुर

बोनी कपूर पर ठगी के आरोप में फैसला रिजर्व

राजस्थान हाईकोर्ट ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (celebrity cricket league) में निवेश(Investment) कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप में फिल्म निर्माता बोनी कपूर (boney kapoor) सहित अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के मामले में फैसला रिजर्व कर लिया है।

जयपुरSep 16, 2019 / 09:26 pm

Mukesh Sharma

बोनी कपूर पर ठगी के आरोप में फैसला रिजर्व

बोनी कपूर पर ठगी के आरोप में फैसला रिजर्व

जयपुर

न्यायाधीश पंकज भंडारी ने बोनी कपूर की याचिका पर सोमवार को सुनवाई पूरी कर यह आदेश दिए हैं। दरअसल प्रवीण श्याम सेठी ने 17 जून को प्रतापनगर थाने में फिल्म निर्माता बोनी कपुर, पवन जांगिड और मुस्तफा राज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाए हैं कि पवन जांगिड ने दिसंबर 2018 में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग होने की जानकारी दी और बोनी कपूर तथा मुस्तफा राज को अपना पार्टनर बताकर निवेश का झांसा दिया। बोनी कपूर ने भी 18 अक्टूबर 2018 को शहर में प्रेस कांफ्रेंस कर दिसंबर में लीग कराने की घोषणा की थी। परिवादी और उसके कुछ परिचितों ने करीब ढाई करोड रुपए पवन जांगिड को दे दिए। इसके बाद शहर में न तो लीग कराई गई और ना ही उसने रुपए लौटाए गए । बोनी कपूर ने किसी प्रकार की ठगी से इनकार करते हुए कहा है कि शिकायतकर्ताओं ने रुपए पवन जांगिड़ को दिए हैं इसलिए एफआईआर में से उनका नाम हटाया जाए

Home / Jaipur / बोनी कपूर पर ठगी के आरोप में फैसला रिजर्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो