scriptकबड्डी विश्वकप : विवादों में फंसी भारतीय टीम, आईओए ने कहा भारत शब्द इस्तेमाल नहीं कर सकते | Kabaddi World Cup: Indian team caught in controversy | Patrika News
जयपुर

कबड्डी विश्वकप : विवादों में फंसी भारतीय टीम, आईओए ने कहा भारत शब्द इस्तेमाल नहीं कर सकते

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कबड्डी विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान पहुंचने पर हैरानी जताई है।

जयपुरFeb 10, 2020 / 07:06 pm

Satish Sharma

कबड्डी विश्वकप : विवादों में फंसी भारतीय टीम, आईओए ने कहा भारत शब्द इस्तेमाल नहीं कर सकते

कबड्डी विश्वकप : विवादों में फंसी भारतीय टीम, आईओए ने कहा भारत शब्द इस्तेमाल नहीं कर सकते

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कबड्डी विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान पहुंचने पर हैरानी जताई है। आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने सोमवार को एजेंसी से बातचीत में कहा कि जो लोग शनिवार को लाहौर पहुंचे हैं, वे देश के अधिकारी नहीं हैं और इसलिए वे अपने बैनर तले ‘भारतÓ शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते है क्योंकि वे एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है।
फेडरेशन-खेल मंत्रालय ने की नहीं भेजने की पुष्टि
बत्रा ने कहा, आईओए ने उन्हें अपनी मंजूरी नहीं दी है और ना ही महासंघ ने उन्हें मंजूरी दी है। इसलिए मुझे नहीं पता कि कौन गए हैं। पता नहीं 60 गए हैं या 100। मुझे कुछ नहीं पता। कबड्डी फेडरेशन, जोकि आईओए का सदस्य है, उसने हमसे पुष्टि की है कि उन्होंने किसी को नहीं भेजा है। मैंने खेल मंत्रालय का बयान पढ़ा है जिसमें भी पुष्टि की गई है कि उन्होंने किसी को इसकी मंजूरी नहीं दी है। इसलिए मुझे नहीं पता कि वे कौन है और क्या कहानी है।” भारतीय टीम वाघा सीमा के रास्ते लाहौर पहुंची। पाकिस्तान में पहली बार कबड्डी विश्व कप का आयोजन हो रहा है। इसमें भारत समेत दस देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। बत्रा ने कहा, जब तक हमारे सदस्य इकाई इसे मंजूरी नहीं देते तब तक वे ‘भारतÓ शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसके लिए आपको आईओए और सरकार से अनुमति लेनी होगी, तभी आप उस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय पासपोर्ट वाले कुछ लोग भारत के रूप में वहां जाते हैं और खेलते हैं। लेकिन मैं पाकिस्तान के बारे में कुछ नहीं कह सकता, यह मेरे अधिकार से बाहर है। विदेश में होने वाले टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय महासंघों को खेल मंत्रालय से इजाजत लेने की जरूरत होती है। खेल मंत्रालय फिर इसके लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगता है।
हो सकती है कानूनी कार्रवाई
इस बीच, एकेएफआई के प्रशासक जस्टिस (रिटायर्ड हर्ट) एपसी गर्ग ने कहा है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि कोई टीम पाकिस्तान गई है। उन्होंने एक बयान में कहा, किसी भी टीम ने पाकिस्तान जाने और वहां कबड्डी मैच खेलने के लिए एकेएफआई से अनुमति नहीं ली है। एकेएफआई ऐसे कामों के लिए समर्थन नहीं करता है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Home / Jaipur / कबड्डी विश्वकप : विवादों में फंसी भारतीय टीम, आईओए ने कहा भारत शब्द इस्तेमाल नहीं कर सकते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो