scriptपार्क की जमीन पर कब्जे के विरोध में धरने पर बैठे सराफ, महापौर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन तब उठे | Kalicharan Saraf Park Sheel Dhabhai Jaipur News Grater Nagar Nigam | Patrika News
जयपुर

पार्क की जमीन पर कब्जे के विरोध में धरने पर बैठे सराफ, महापौर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन तब उठे

टोंक रोड स्थित मधुबन कॉलोनी में एक पार्क की जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने के विरोध में गुरुवार को मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ धरने पर बैठ गए। सराफ ने निगम प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाए। इसके बाद खुद ग्रेटर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई मौके पर पहुंची और नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

जयपुरSep 23, 2021 / 06:22 pm

Umesh Sharma

पार्क की जमीन पर कब्जे के विरोध में धरने पर बैठे सराफ, महापौर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन तब उठे

पार्क की जमीन पर कब्जे के विरोध में धरने पर बैठे सराफ, महापौर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन तब उठे

जयपुर।

टोंक रोड स्थित मधुबन कॉलोनी में एक पार्क की जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने के विरोध में गुरुवार को मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ धरने पर बैठ गए। सराफ ने निगम प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाए। इसके बाद खुद ग्रेटर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई मौके पर पहुंची और नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
नगर निगम ग्रेटर में भवन मानचित्र समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि मधुवन कॉलोनी, टोंक रोड में पार्क के लिए जमीन खाली छोड़ रखी है। इस जमीन को जेडीए के ले-आउट प्लान में भी सुविधा क्षेत्र की जमीन दर्शाते हुए कॉलोनी का नियमन किया गया है। लेकिन यहां कुछ दिन पहले एक स्थानीय व्यक्ति ने कब्जा करते हुए निर्माण शुरू कर दिया। नगर निगम प्रशासन को इसकी शिकायत की गई तो मौके पर काम बंद हो गया। निगरानी के लिए गार्ड भी नियुक्त कर दिया गया, लेकिन रसूखात के चलते व्यक्ति ने दोबारा निर्माण शुरू कर दिया। श्रीमाली ने आरोप लगाया प्रशासन शहरों के संग अभियान में सरकार ने आदेश दिया है कि जिन कॉलोनियों में फेसेलिटी एरिया की जमीन नियमानुसार कम है वहां भी कॉलोनियों का नियमन करते हुए भूखण्डों के पट्‌टे जारी किए जाएंगे। इसी आदेशों का फायदा उठाकर अब कई भूमाफिया फेसेलिटी की खाली जमीनों पर कब्जे करने में लगे हुए है। धरने में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के पार्षद और स्थानीय लोग धरने पर बैठे।
पार्क की जमीन का नोटिफिकेशन जारी करेंगे

विधायक के धरने की सूचना मिलते के करीब 2 घंटे बाद कार्यवाहक मेयर शील धाभाई धरना स्थल पर पहुंची। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की तथ्यात्मक जांच करवाकर पार्क की जमीन का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। मालवीय नगर जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी भी ने भी मामले का तकनीकी परीक्षण करवाकर जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। जोन उपायुक्त ने यह भी माना कि यह जमीन जेडीए के ले-आउट प्लान में पार्क के लिए आरक्षित है। इसलिए नियमानुसार जमीन पर किए गए निर्माण को हटाया जाएगा।

Home / Jaipur / पार्क की जमीन पर कब्जे के विरोध में धरने पर बैठे सराफ, महापौर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन तब उठे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो