जयपुरPublished: Mar 05, 2023 05:38:18 pm
firoz shaifi
पत्रकार और प्रसिद्ध कवि आलोक श्रीवास्तव ने शिव तांडव का हिंदी अनुवाद मे लिखी कविता भी पढ़कर श्रोताओं की दाद पाई
जयपुर। राजस्थान पत्रिका के 68 वें स्थापना दिवस पर आज अल्बर्ट हॉल पर गुलाल आतिशबाजी कार्यक्रम के दौरान देश के जाने-माने कवियों ने एक से बढ़कर एक कविता पेश करके श्रोताओं को गुदगुदाया। पत्रकार और प्रसिद्ध कवि आलोक श्रीवास्तव ने अपनी कविता के जरिए जहां वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष किया तो वहीं उन्होंने शिव तांडव का हिंदी अनुवाद करके शिव की महिमा का भी गुणगान किया। प्रसिद्ध कवि आलोक श्रीवास्तव ने अपने कविता की शुरुआत वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कही।