scriptचीन-पाक को धूल चटा चुके बैंसला अब भाजपा में दिखाएंगें ‘ताकत’, यहां जानें पूरा प्रोफ़ाइल | Kirori Singh Bainsla Joins BJP With Son Vijaya Bainsla in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

चीन-पाक को धूल चटा चुके बैंसला अब भाजपा में दिखाएंगें ‘ताकत’, यहां जानें पूरा प्रोफ़ाइल

बाजी के दम पर Kirori Singh Bainsla सेना में दो उपनामों से प्रसिद्ध थे। उनके सीनियर्स उन्हें ‘जिब्राल्टर की चट्टान‘ और साथी जवान ‘इंडियन रेम्बो‘ कह कर पुकारते थे…

जयपुरApr 10, 2019 / 01:49 pm

dinesh

Profile of Col Kirori Singh Bainsla
जयपुर।

लोकसभा चुनाव 2019 ( lok sabha election 2019 ) को लेकर राजस्थान में सियासी पारा परवान पर हैं। सियासत के कई बड़े-बड़े महारथी एक पार्टी का दामन छोड़ दूसरे का दामन थाम रहे हैं। ऐसे में अब गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ( Kirori Singh Bainsla ) ने भी अपने बेटे विजय बैंसला के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली। नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में बैंसला और उनके बेटे की भाजपा में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की गई। राजस्थान में भाजपा के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैंसला और उनके बेटे की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इन दोनों का पार्टी में स्वागत किया। वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हरेंद्र मिर्धा के भी भाजपा में शामिल होने की बात सामने आ रही है। आपको बता दें कि किरोड़ी सिंह बैंसला 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर टोंक-सवाईमाधोपुर से चुनाव लड़ चुके हैं और बहुत कम अंतर से चुनाव हारे थे। आइए जानते हैं कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ( Kirori Singh Bainsla Profile ) के बारे में…

चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध में दिखाया था अपना जौहर
राजस्थान में पिछले कई सालों से गुर्जर आरक्षण आंदोलन ( gurjar aarakshan ) की अगुवाई करने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का जन्म राजस्थान के करौली जिले के मुंडिया गांव में हुआ। कॅरियर के शुरुआत में बैंसला ने कुछ समय तो शिक्षक के तौर पर काम किया, लेकिन पिता के सेना में होने के चलते उनका रूझान भी उस ओर जाने का हुआ और आखिर वो भी सेना की राजपूताना राइफल्स में भर्ती हो गए। बैंसला ने सेना में रहते हुए 1962 के भारत-चीन और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपना जौहर दिखाया। बैंसला सेना में रहते हुए पाकिस्तान के युद्धबंदी भी रहे।
जांबाजी के दम पर सिपाही से बने कर्नल
अपनी जांबाजी के दम पर बैंसला सेना में दो उपनामों से प्रसिद्ध थे। उनके सीनियर्स उन्हें ‘जिब्राल्टर की चट्टान‘ और साथी जवान ‘इंडियन रेम्बो‘ कह कर पुकारते थे। सेना में अपनी जांबाजी के दम पर एक मामूली सिपाही से तरक्की पाते हुए कर्नल की रैंक तक पहुंचे थे।

बेटे भी हैं सेना में
किरोड़ी सिंह बैंसला की तरह ही देश सेवा का जज्बा लिए उनके बेटे भी सेना में हैं। बैंसला के चार संतान एक बेटी और तीन बेटे हैं। दो बेटे सेना में हैं जबकि एक बेटा निजी कंपनी में काम करता है। बेटी रेवेन्यू सर्विस है। किरोड़ी सिंह बैंसला की पत्नी का निधन हो चुका है।
गुर्जर समुदाय के लिए शुरू की आरक्षण की लड़ाई
सेना से रिटायर होने के बाद बैंसला ने गुर्जर समुदाय के लिए अपनी लड़ाई शुरू की। उन्होंने गुर्जर आरक्षण समिति की अगुवाई करते हुए राजस्थान की सरकारों से गुर्जरों की मांगें मनवाने में जुट गए। अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलनों की राह अपनाते हुए बैंसला ने कई बार रेल रोकी, पटरियों पर धरने पर बैठे। अपने आंदोलनों से राज्य सरकार को आरक्षण पर फैसले के लिए मजबूर किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो