scriptखुली जेल में दिखा पतंगबाजी का हुनर | Kite flying skills shown in open prison | Patrika News
जयपुर

खुली जेल में दिखा पतंगबाजी का हुनर

बंदियों और उनके परिवार के बीच में हुआ आयोजन

जयपुरJan 14, 2021 / 10:20 pm

Lalit Tiwari

खुली जेल में दिखा पतंगबाजी का हुनर

खुली जेल में दिखा पतंगबाजी का हुनर

सांगानेर खुली जेल के बंदियों और उनके परिवार के लोगों के बीच मकर संक्रांति पर पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पतंग प्रतियोगिता में करीब डेढ़ सौ बंदियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुई जो दोपहर तक चली। सांगानेर खुली जेल में 308 बंदी हैं, जिनमें से दो सौ से ज्यादा बंदी परिवार सहित रहते हैं।
जयपुर जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि प्रदेशभर में जेल महानिदेशक राजीव दासोत की ओर से यह पहल शुरू की गई है। इसके तहत सांगानेर खुली जेल के बंदियों के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के लिए पतंग व मांझा एक एनजीओ ने उपलब्ध करवाया। कार्यक्रम के बाद जेल विभाग ने बंदियों व उनके परिजनों को गजक व रेवड़ी बांटी गई। शर्मा ने बताया कि इस तरह की पहल से बंदियों का मानसिक तनाव दूर होता है और सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से खुद को जोड़ पाते हैं।

Home / Jaipur / खुली जेल में दिखा पतंगबाजी का हुनर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो