खुली जेल में दिखा पतंगबाजी का हुनर
बंदियों और उनके परिवार के बीच में हुआ आयोजन

सांगानेर खुली जेल के बंदियों और उनके परिवार के लोगों के बीच मकर संक्रांति पर पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पतंग प्रतियोगिता में करीब डेढ़ सौ बंदियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुई जो दोपहर तक चली। सांगानेर खुली जेल में 308 बंदी हैं, जिनमें से दो सौ से ज्यादा बंदी परिवार सहित रहते हैं।
जयपुर जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि प्रदेशभर में जेल महानिदेशक राजीव दासोत की ओर से यह पहल शुरू की गई है। इसके तहत सांगानेर खुली जेल के बंदियों के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के लिए पतंग व मांझा एक एनजीओ ने उपलब्ध करवाया। कार्यक्रम के बाद जेल विभाग ने बंदियों व उनके परिजनों को गजक व रेवड़ी बांटी गई। शर्मा ने बताया कि इस तरह की पहल से बंदियों का मानसिक तनाव दूर होता है और सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से खुद को जोड़ पाते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज