scriptजयपुर की प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिरों का ये है इतिहास, तो इसलिए लोग आते हैं दूर-दराज से यहां | know more about famous and historical temples of jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर की प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिरों का ये है इतिहास, तो इसलिए लोग आते हैं दूर-दराज से यहां

यह प्राचीन मंदिर लोगों की आस्था का अहम स्थान में से एक है। इस मंदिर में दाहिनी सूंड वाले गजानन की विशाल प्रतिमा स्थापित है।

जयपुरOct 11, 2017 / 10:23 pm

पुनीत कुमार

historical temples of jaipur

दुनियाभर के पर्यटक गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर को घमने आते हैं। लेकिन शायद कम ही लोगों को यह जानकारी होगी कि इस शहर को छोटी काशी के तौर पर भी जाना जाता है। तो वहीं इसके पीछे यहां रहने वाले लोगों की आस्था और हम स्थित प्राचीन मंदिर हैं। जो सालों से आस्था और संस्कृति धरोहर के रुप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। जबकि यहां आने वाले सैलानियों के लिए भी यह तीर्थ स्थल उतना ही मायने रखता है। इसके पीछे का कारण इन मदिरों से जुड़ी इनकी पुरानी कहानी है। आप भी जानें इन प्राचीन गौरवशाली मंदिरों के बारे में..

Home / Jaipur / जयपुर की प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिरों का ये है इतिहास, तो इसलिए लोग आते हैं दूर-दराज से यहां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो