जयपुरPublished: Mar 24, 2023 12:07:33 pm
santosh Trivedi
Rajasthan Assembly Election में मात्र 8 माह बचे हैं। भाजपा ने बड़ा फैसला करते हुए Rajasthan Bjp President सतीश पूनिया की जगह चित्तौड़गढ़ से दो बार के सांसद सी. पी. जोशी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है।
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर। Rajasthan Assembly Election में मात्र 8 माह बचे हैं। भाजपा ने बड़ा फैसला करते हुए Rajasthan Bjp President सतीश पूनिया की जगह चित्तौड़गढ़ से दो बार के सांसद सी. पी. जोशी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है। इस फैसले को चुनावी साल में जातिगत समीकरणों और युवा वोटरों को साधने की कोशिश व पार्टी में चल रही गुटबाजी को खत्म करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है। पार्टी आलाकमान ने यह भी संदेश दे दिया है कि भाजपा में वही होगा, जो ऊपर से तय होगा। किसी के चाहने से पार्टी कोई पद नहीं देगी।