scriptमोतीडूंगरी गणेश मंदिर में आज से हुआ बदलाव, जानें कब तक होंगे दर्शन | Know, what changes in Motidungari Ganesh temple from today. | Patrika News
जयपुर

मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में आज से हुआ बदलाव, जानें कब तक होंगे दर्शन

नाइट कर्फ्यू के बाद मंदिर प्रशासन ने उठाया कदम

जयपुरNov 22, 2020 / 02:27 pm

SAVITA VYAS

जयपुर। राज्य सरकार के नाइट कर्फ्यू के आदेश के बाद मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में आम दर्शनार्थियों के लिए रविवार से दर्शनों का समय बदल चुका है। महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि अब मंदिर आम भक्तं के दर्शनों के लिए सुबह 6.15 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेगा। इससे पहले सुबह पांच से रात 10 बजे तक मंदिर खुलता था। मंदिर में माला व प्रसाद ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित आठ जिला मुख्यालयों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में धारा 144 लगाई गई है। गौरतलब है कि मोती डूंगरी मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। मंदिर में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भक्तों को सोशल डिस्टेंस से दर्शन कराए जा रहे हैं।

Home / Jaipur / मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में आज से हुआ बदलाव, जानें कब तक होंगे दर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो