script35 हजार क्लर्क भर्ती पर कोराना का ब्रेक | Korana's break on 35 thousand clerk recruitment | Patrika News
जयपुर

35 हजार क्लर्क भर्ती पर कोराना का ब्रेक

रेलवे में क्लर्क भर्ती (Clerk recruitment in railway) की राह देख रहे देश के लगभग डेढ़ करोड़ अभ्यर्थियों (Candidates) का इंतजार और अधिक लंबा होता नजर आ रहा है। कोरोना वायरस (Corona virus) ने रेलवे में भर्ती प्रक्रिया को भी ब्रेक लगा दिए हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway recruitment board) की सभी तैयारियां ठप हो गई हैं।

जयपुरApr 05, 2020 / 12:10 am

vinod

35 हजार क्लर्क भर्ती पर कोराना का ब्रेक

35 हजार क्लर्क भर्ती पर कोराना का ब्रेक

अजमेर। रेलवे में क्लर्क भर्ती (Clerk recruitment in railway) की राह देख रहे देश के लगभग डेढ़ करोड़ अभ्यर्थियों (Candidates) का इंतजार और अधिक लंबा होता नजर आ रहा है। कोरोना वायरस (Corona virus) ने जहां ट्रेनों की रफ्तार रोक रखी है। वहीं रेलवे में भर्ती प्रक्रिया को भी ब्रेक लगा दिए हैं। परीक्षा के लिए कुछ माह से चल रही रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway recruitment board) की सभी तैयारियां ठप हो गई हैं।
रेलवे में लगभग एक दशक बाद जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क, टे्रन क्लर्क, सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और समकक्ष वर्ग के 35 हजार 277 पद पर भर्ती के लिए पिछले साल फरवरी में अधिसूचना जारी की गई थी। देश में इसके लिए लगभग डेढ़ करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया। सहायक लोको पायलट व तकनीशियन, पैरा मेडिकल और जूनियर इंजीनियर पद के लिए लिखित परीक्षाआों की वजह से लिपिक वर्ग की लिखित परीक्षा आगे सरकती चली गई।
इन पदों पर होनी हैं भर्ती
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 4319, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 4940, स्टेशन मास्टर-6865, गुड्स गार्ड-5748, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 5638, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 2873, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 3164, ट्रेन क्लर्क-592, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 760, कॉमर्शियल अप्रेंटिस-259, ट्रेफिक असिस्टेंट- 88, जूनियर टाइम कीपर-17 व सीनियर टाइम कीपर-14
कोरोना से कामकाज प्रभावित

एनटीपीसी के तहत क्लर्क भर्ती प्रारंभिक लिखित परीक्षा का कार्यक्रम फिलहाल तय नहीं हुआ है। रेलवे बोर्ड स्तर पर परीक्षा तिथि तय होगी। फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से भी कार्यालयों का कामकाज प्रभावित है।
-के. आर. चौधरी, अध्यक्ष रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर

Home / Jaipur / 35 हजार क्लर्क भर्ती पर कोराना का ब्रेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो