scriptकृषि विधेयकों पर किसानों को जागरुक करेगी भाजपा, बांटेगी पत्रक | Krishi Bill Congress Protest Bjp In Favour Cotract Farming | Patrika News
जयपुर

कृषि विधेयकों पर किसानों को जागरुक करेगी भाजपा, बांटेगी पत्रक

केन्द्र सरकार के कृषि विधेयकों के बारे में किसानों को जागरुक करने को लेकर वर्चुअल माध्यम से गुरुवार को भाजपा नेताओं के बीच संवाद हुआ। आने वाले दिनों में भाजपा किसानों को किसान चौपाल और 5 लाख पत्रक बांटकर इन विधेयकों की सच्चाई बताएगी और जागरुक करेगी।

जयपुरSep 24, 2020 / 08:11 pm

Umesh Sharma

कृषि विधेयकों पर किसानों को जागरुक करेगी भाजपा, बांटेगी पत्रक

कृषि विधेयकों पर किसानों को जागरुक करेगी भाजपा, बांटेगी पत्रक

जयपुर।

केन्द्र सरकार के कृषि विधेयकों के बारे में किसानों को जागरुक करने को लेकर वर्चुअल माध्यम से गुरुवार को भाजपा नेताओं के बीच संवाद हुआ। आने वाले दिनों में भाजपा किसानों को किसान चौपाल और 5 लाख पत्रक बांटकर इन विधेयकों की सच्चाई बताएगी और जागरुक करेगी।
संवाद में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रदेश संगठन महामंत्रियों का संवाद हुआ। पूनियां ने कहा कि, केन्द्र सरकार के कृषि विधेयक कृषि सुधार की दिशा में एक नए युग की शुरुआत है, जो देश के किसानों के हित में क्रांतिकारी साबित होंगे। इससे देश का अन्नदाता आर्थिक रूप से और सशक्त एवं समृद्ध होगा। पूनियां ने कहा कि, 21वीं सदी में भारत का किसान बंधनों से मुक्त होकर स्वतंत्र होकर खेती करेगा, अपने मन मुताबिक कीमत तय कर कहीं भी फसल बेच सकेगा। उन्होंने कहा कि मंडी व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी, व्यापारी अपना व्यापार पहले की तरह ही कर सकेंगे और अब व्यापारी बाहर भी अपना व्यापार कर सकेंगे।
पूनियां ने कहा कि खेत का मालिक और उपज का मालिक किसान है, जो खुद ही कीमत तय कर फसल को कहीं भी, कभी भी बेच सकता है, इससे गांवों में युवा एवं महिलाएं भी फसल खरीदने-बेचने को लेकर अपना व्यापार शुरू कर सकेंगे, जिससे देशभर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पूनियां ने कहा कि ? हरियाणा में 2007 में हुड्‌डा सरकार ने संविदा खेती की शुरुआत की थी, पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 2017 के घोषणापत्र में ऐसा ही कानून लाने का वादा किया था, लेकिन अब कांग्रेस 2019 के खुद के घोषणापत्र को ही झूठा साबित कर रही है, इससे कांग्रेस का दोगला चेहरा सामने आया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो