scriptसीएम की तारीफ पर घिरे लाहोटी, कांग्रेस ने बताया अंतरात्मा आवाज, भाजपा ने कहा व्यंग्य में की होगी तारीफ | Lahoti surrounded by praise of CM, Congress said conscience | Patrika News
जयपुर

सीएम की तारीफ पर घिरे लाहोटी, कांग्रेस ने बताया अंतरात्मा आवाज, भाजपा ने कहा व्यंग्य में की होगी तारीफ

मानसरोवर के द्वारकादास पार्क में आयोजित समारोह में भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की थी। इस मामले को लेकर लाहोटी सोमवार को फंसते नजर आए। सत्तापक्ष यानि कांग्रेस विधायकों ने लाहोटी की बात को अंतरआत्मा की आवाज बताया तो विपक्ष यानि भाजपा विधायकों ने इसे व्यंग्य में की गई तारीफ करार दिया।

जयपुरFeb 24, 2020 / 03:52 pm

Umesh Sharma

सीएम की तारीफ पर घिरे लाहोटी, कांग्रेस ने बताया अंतरात्मा आवाज, भाजपा ने कहा व्यंग्य में की होगी तारीफ

सीएम की तारीफ पर घिरे लाहोटी, कांग्रेस ने बताया अंतरात्मा आवाज, भाजपा ने कहा व्यंग्य में की होगी तारीफ

जयपुर।

मानसरोवर के द्वारकादास पार्क में आयोजित समारोह में भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की थी। इस मामले को लेकर लाहोटी सोमवार को फंसते नजर आए। सत्तापक्ष यानि कांग्रेस विधायकों ने लाहोटी की बात को अंतरआत्मा की आवाज बताया तो विपक्ष यानि भाजपा विधायकों ने इसे व्यंग्य में की गई तारीफ करार दिया।
विधानसभा के बााहर ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि विधायक अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री की तारीफ में जो कहा वो सच है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम गहलोत की जीरो टोलरेंस की नीति है। अब यह बात सार्वजनिक रूप से बीजेपी के विधायक स्वीकार कर रहे हैं। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सीएम को देखकर हमारा सीना चौड़ा हो जाता है। बीजेपी विधायक को सदन के अंदर भी तारीफ करनी चाहिए। मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने कहा कि दल कोई सा भी हो मुख्यमंत्री गहलोत हर पक्ष में लोकप्रिय हैं।
व्यंग्य में की होगी तारीफ

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि लाहोटी ने यह बात क्यों कही ये उन्हीं से पूछें। उन्होंने क्यों और किस परिप्रेक्ष्य में यह बात कही है यह तो वही बता सकते हैं, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कांग्रेस की प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। विधायक मदन दिलावर ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता तो उस कार्यक्रम में सीएम का स्वागत करने नहीं बल्कि विरोध करने गए होंगे। हमारे विधायक ने शायद व्यंग्य में तारीफ कर दी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो