scriptमौसम अपडेट: 23 और 24 जुलाई को राजस्थान के इन जिलों में तेज बारिश होने की संभावना | Latest Weather News in Rajasthan 21 July 2019 | Patrika News
जयपुर

मौसम अपडेट: 23 और 24 जुलाई को राजस्थान के इन जिलों में तेज बारिश होने की संभावना

राजस्थान के कई जिलों में 23 और 24 जुलाई को मध्यम से तेज बारिश होगी। इस दौरान बादलों की गर्जना और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

जयपुरJul 21, 2019 / 10:49 am

santosh

जयपुर। प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद शनिवार को सीकर, झुंझुनूं, नागौर, पाली, बाड़मेर व बांसवाड़ा जिलें के कई इलाकों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश ने भिगोया।

 

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहने लगा। कई जगह नदी-नाले ताल तलैया में तब्दील हो गए। बारिश के कारण उसम उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली।

 

23 और 24 को मध्यम से तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिले में 23 और 24 जुलाई को मध्यम से तेज बारिश होगी। इस दौरान बादलों की गर्जना और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

 

औसत बारिश से दूर है प्रदेश

पश्चिमी राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। इसके बावजूद प्रदेश के कई भागों में अब भी बारिश का आकंड़ा औसत से भी कम है। मौसम विज्ञानियों की माने तो अब भी कम वायुदाब क्षेत्र सक्रिय नहीं होने पर पश्चिमी राजस्थान में तेज बारिश होने की उम्मीदें कमजोर हैं।

 

प्रदेश में 20 जुलाई तक सामान्य से 6.43 प्रतिशत कम बारिश हुई है। यही नहीं उदयपुर संभाग को छोड़ दिया जाए तो कोई भी संभाग एेसा नहीं है, जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो।

172.46 के मुकाबले 161.36 मिमी बारिश

राजस्थान में सामान्य 172.46 मिमी बारिश के मुकाबले अभी तक 161.36 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जयपुर जिले की बात की जाए तो सामान्य 181.80 मिमी बारिश के मुकाबले अब तक केवल 111.26 मिमी बारिश हुई जो करीब 38.8 प्रतिशत कम है। वहीं पूरे जयपुर संभाग में सामान्य के मुकाबले अभी तक 13.1 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो