scriptवोट डालबा चालो | Let's vote | Patrika News
जयपुर

वोट डालबा चालो

मतदान की थीम से रंगा होगा त्यौहार

जयपुरNov 02, 2018 / 01:54 am

Jagdish Vijayvergiya

jaipur

वोट डालबा चालो

जयपुर. इस बार हर मतदाता वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे, इसके लिए निर्वाचन विभाग पूरी ताकत झोंक रहा है। विभाग का प्रयास है कि दीपावली की सजावट भी मतदान की थीम पर हो। सड़क हो या दफ्तर, मिठाई का पैकेट हो या रसोई गैस सिलेंडर, हर जगह लिखा हो… वोट डालबा चालो।
इन्हीं प्रयासों के बीच जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें सभी की जिम्मेदारियां तय की गईं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि व्यापार मण्डलों एवं मॉल्स मालिकों के साथ बैठक कर दुकानों एवं दीपावली सजावट के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश देने का आग्रह किया जाएगा।
——————————
ये दिए निर्देश
– जिलेभर के सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों, अस्पतालों, आंगनबाडिय़ों, पेट्रोल पम्पों, बस स्टैंडों से लेकर घर की रसोई तक ‘लेट्स वोट जयपुरÓ और ‘वोट डालबा चालो जयपुरÓ लिखा हो।
– सरकारी पत्राचार में भी मतदाता जागरूकता की झलक हो।
– दिवाली की सजावट मतदान की थीम पर हो।
– रसोई गैस सिलेण्डर पर स्टिकर लगा हो, ताकि हर गृहिणी मतदान के लिए प्रेरित हो।
– पानी के टैंकरों पर मतदान सम्बन्धी पोस्टर-बैनर लगे हों।
– सरकारी कार्यालयों में सहज नजर आने वाले स्थलों पर चुनाव जागरूकता संबंधी पोस्टर-बैनर, स्टिकर आदि लगवाएं।
– अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों, दवा दुकानों पर पोस्टर-बैनर लगे हों।
– चिकित्सकीय परामर्श पर्ची पर भी ‘लेट्स वोट जयपुरÓ और ‘वोट डालबा चालो जयपुरÓ संबंधी मुहर (स्टाम्प) लगवाएं।
– मिठाई के डिब्बों पर स्टिकर लगवाएं।

Home / Jaipur / वोट डालबा चालो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो