script‘वीर गोम्मटेशा’ फिल्म में दर्शाया भगवान बाहुबलि का जीवन | Life of Lord Bahubali depicted in the movie 'Veer Gommtesha' | Patrika News
जयपुर

‘वीर गोम्मटेशा’ फिल्म में दर्शाया भगवान बाहुबलि का जीवन

आचार्य विद्यासागर के 50 वें आचार्य पदारोहण कार्यक्रमों का आगाज

जयपुरNov 23, 2021 / 01:41 pm

SAVITA VYAS

'वीर गोम्मटेशा' फिल्म में दर्शाया भगवान बाहुबलि का जीवन

‘वीर गोम्मटेशा’ फिल्म में दर्शाया भगवान बाहुबलि का जीवन


जयपुर। दिगंबर जैन संप्रदाय के वरिष्ठ आचार्य संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर के 50 वें आचार्य पदारोहण के तहत दिगंबर जैन समाज की ओर से जयपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर समाजेसवा से लेकर धार्मिक प्रभावना के तहत कई गतिविधियां हुईं। राजमंदिर सिनेमा में ‘वीर गोम्मटेशा’ फिल्म का निशुल्क प्रदर्शन हुआ। जेके जैन ने बताया कि सुधा सागर महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने मंगलाचरण किया। भगवान बाहुबली के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन से फिल्म शुरू हुई। कलाकारों को तिलक, माल्यार्पण, शॉल व साफा पहनाकर सम्मानित किया। भगवान बाहुबली के जीवन चरित्र एवं जैन धर्म के सिद्धांतों, संथारा पर आधारित निर्मित यह शिक्षाप्रद फिल्म कई मायनों में खास रही। मुख्य अतिथि मंत्री लालचंद्र कटारिया सहित नंद किशोर, शांता देवी पहाड़िया, उपाध्यक्ष अनिल जैन, मंत्री प्रदीप निगोतिया, संयुक्त मंत्री संजीव कासलीवाल, प्रमोद पहाड़िया, कोषाध्यक्ष राजेश गंगवाल,कमल सरावगी, सारिका जैन, नीना पहाड़िया मौजूद रहे। अंत में मुख्य निर्माता शैलेन्द्र जैन,लेखक व निर्देशक शशांक जैन, सहयोगी निर्माता साधना मादावत, सौरभ समता जैन, अभिनेता रोहित मेहता, सुशील जौहरी अन्य कलाकार दर्शकों से रू—ब—रू हुए।
हुई काव्य गोष्ठी

इधर, दिगंबर जैन महासमिति की ओर से संत सुधासागर बालिका छात्रावास की बालिकाओं के लिए काव्य गोष्ठी और भजन कार्यक्रम हुए। राजस्थान अंचल की अध्यक्ष शालिनी बाकलीवाल, युवा प्रकोष्ठ मंत्री मधु पाटनी मौजूद रहे। अंचल धार्मिक मंत्री विनीता जैन ने बताया कि मंगलवार को राजस्थान अंचल के सभी संभागों की ओर से सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद आचार्य पूजन, छत्तीसी विधान, विचार गोष्ठी, भजन संध्या कार्यक्रम होंगे।

Home / Jaipur / ‘वीर गोम्मटेशा’ फिल्म में दर्शाया भगवान बाहुबलि का जीवन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो