scriptजयपुर के तीन शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान, सूची जारी | Three teachers of Jaipur state honors teachers, list released | Patrika News
जयपुर

जयपुर के तीन शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान, सूची जारी

शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारीराज्य स्तर पर 99 शिक्षक होंगे सम्मानितइनमें जयपुर के तीन शिक्षक भी शामिलजिला और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारीपूरे प्रदेश में जिला स्तर पर 99 शिक्षक होंगे सम्मानितजिला स्तरीय सम्मान सूची में जयपुर के तीन शिक्षकब्लॉक स्तर पर 629 शिक्षक होंगे सम्मानितजयपुर में ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होंगे 44 शिक्षक

जयपुरSep 01, 2020 / 09:21 pm

Rakhi Hajela

शिक्षा विभाग ने आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने किए जाने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। राज्य स्तर पर 99 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें तीन शिक्षक जयपुर के भी शामिल हैं। गोविंदगढ़ के थर्ड गे्रड लेवल टू शिक्षक महेंद्र सिंह, जयपुर ईस्ट से फस्र्ट ग्रेड लेक्चरर सीमा बंसल और जालसू के थर्ड ग्रेड लेवल 2 के शिक्षक बनवारी लाल कानावत का चयन राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के लिए हुआ है। वहीं जिला और ब्लॉक स्तर के शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर कुल 629 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें जयपुर के विभिन्न ब्लॉकों के 44 शिक्षक भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक जयपुर जिले के पावटा, आमेर और कोटपूतली ब्लॉक के एक एक, जयपुर ईस्ट, झोटवाड़ा,फागी, सांगानेर, बस्सी सांगानेर सिटी, विराटनगर और गोविंदगढ़ के तीन,सांभरलेक, जमवारामगढ़, झोटवाड़ा सिटी, जालसू, जयपुर वेस्ट, चाकसू, शाहपुरा और दूदू के दो दो शिक्षक शामिल हैं।
वहीं जिला स्तरीय सम्मान समारोह में 99 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। जयपुर में जिला स्तरीय सम्मान समारोह में तीन शिक्षकों का चयन हुआ है। आमेर के थर्ड ग्रेड लेवल वन के शिक्षक गोपाल सिंह गुर्जर, सांभरलेक के लेक्चरर रामकिशन कुमावत और सांगानेर सिटी के सैकेंड ग्रेड सीनियर टीचर रितु रानी शर्मा शामिल हैं।

Home / Jaipur / जयपुर के तीन शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान, सूची जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो