जयपुर

बीती रात से रोडवेज बसें लॉक डाउन

रोडवेज बसों का संचालन बीती रात से हुआ बंदस्टेट बॉर्डर तक लोगों को पहुंचाने के बाद वापस डिपो लौटने लगी रोडवेज बसें

जयपुरMar 30, 2020 / 11:02 am

anand yadav

जयपुर। प्रदेश में पलायन कर रहे लोगों को आस पास के राज्यों की सीमा तक पहुंचाने में जुटी रोडवेज की बसों का संचालन बीती रात 12 बजे से रोडवेज ने बंद कर दिया है। राज्य सरकार के आदेश के बाद सोमवार को रोडवेज बसों का संचालन पूरे प्रदेश में बंद किया गया है।
रोडवेज से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 500 बसों से पलायन कर रहे श्रमिकों को उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि जिलों की सीमा तक छोड़ा गया है। देररात तक बसों का संचालन जारी रहा लेकिन बीती रात 12 बजे से राज्य सरकार के आदेश के बाद से बसों का संचालन सोमवार से बंद किया गया है। बीते रविवार को जयपुर से आगरा रोड पर ही करीब दो सौ से ज्यादा बसों का संचालन कर श्रमिकों को सीमावर्ती राज्यों तक छोड़ने के लिए प्रशासन ने रोडवेज के अलावा निजी बसों को भी लगाया। लॉक डाउन में पलायन करने वालों की मदद के लिए परिवहन विभाग ने निजी बसों और कैब सर्विस वाली एजेंसियों की भी मदद ली।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.