scriptभोजन और राशन नहीं मिल रहा तो इन नंबरों पर कॉल करें | Lockdown Corona Jaipur Food Ration RAS IAS | Patrika News
जयपुर

भोजन और राशन नहीं मिल रहा तो इन नंबरों पर कॉल करें

जिला कलेक्टर के आदेश, 10 सेक्टर में जयपुर को बांट कर नियुक्त किए 70 से अधिक अधिकारी

जयपुरApr 24, 2020 / 09:17 pm

surendra kumar samariya

भोजन और राशन नहीं मिल रहा तो इन नंबरों पर कॉल करें

भोजन और राशन नहीं मिल रहा तो इन नंबरों पर कॉल करें

सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर

जयपुर में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन और सूखी राशन सामग्री उपलब्ध हो सके। वितरण की व्यवस्था सही तरीके से हो। इसकी सुनिश्चिता करने के लिए जिला कलेक्टर जयपुर डॉ. जोगाराम ( District Collector Dr. Jogaram ) ने 70 से अधिक अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। जारी आदेश में जयपुर को 10 सेक्टर में बांटकर सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए है। इससे जरूरतमंद आवश्यकता होने पर अधिकारियों से संपर्क भी कर सकते है।
इन अधिकारियों से कर सकते है संपर्क

1— सेक्टर विद्याधर नगर ( वार्ड नं. 1,2,3,4,5,7,8,9,10,12,13 ) अमृता चौधरी, उपायुक्त परिवहन विभाग 9928933166, 9414200000, सह प्रभारी करणी सिंह उपायुक्त विद्याधर नगर 9829418738

2— झोटवाड़ा ( वार्ड नं. 6,15,16,17,18,19, 20,21,29 ) रामखिलाडी मीणा, ओएसडी राजस्थान हाउसिंग बोर्ड 9928012457, सहप्रभारी अतुल शर्मा उपायुक्त, गैराज नगर निगम 9829694430
3— सिविल लाईन्स ( वार्ड नं 11,14,22,24,25,26, 27,28,30 ) जगत राजेश्वर उपखण्ड अधिकारी दक्षिण 9829370001, सहप्रभारी ममता नागर, उपायुक्त सिविल लाईन्स नगर निगम 7665711666

4— सांगानेर ( वार्ड नं. 31,32,33,34,35, 36, 37,39,40,41,42,43,44 ) घनश्याम शर्मा उपखण्ड अधिकारी सांगानेर 9414274896, सहप्रभारी दिलीप शर्मा, उपायुक्त सांगानेर नगर निगम 9414727309
5— बगरू ( वार्ड नं. 38,45,46,47,48,49, 50,52 ) रामरतन शर्मा, प्राधिकृत अधिकारी जेडीए 9414275019, सहप्रभारी राष्ट्रदीप यादव, उपायुक्त मानसरोवर नगर निगम 9950035237

6— मालवीय नगर ( वार्ड नं. 51,53,54,55, 56,57,58,59,60 ) शैफाली कुशवाह, प्राधिकृत अधिकारी जेडीए 9529941009, सहप्रभारी नवीन भारद्वाज, उपायुक्त राजस्व प्रथम नगर निगम 9413250135
7— आदर्श नगर ( वार्ड नं. 61,62,63,64,65, 66,67,68,69,70,86 ) अबू सुफियान चौहान, उपायुक्त जेडीए 9414203086, सहप्रभारी सुरेश चौधरी, उपायुक्त मोती डूंगरी नगर निगम 9928081092

8— किशनपोल ( वार्ड नं. 71,72,74,75,76,77, 78,79,83 ) असलम शेर खान, संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (ख) 9799491377, सहप्रभारी रामकिशोर मीणा उपायुक्त हवामहल पूर्व नगर निगम 9660777538
9— हवामहल ( वार्ड नं. 23,73,80,81,82,84, 85,87,88,89,90 ) प्रियव्रत चारण, उपायुक्त नगर निगम 8769449191, सहप्रभारी सुरेन्द्र यादव, उपायुक्त हवामहल पश्चिम नगर निगम जयपुर

10— आमेर ( वार्ड नं. 91 ) लक्ष्मीकांत कटारा उपखण्ड अधिकारी आमेर 9414955015, सहप्रभारी प्रियव्रत चारण उपायुक्त नगर निगम, 8769449191

जिला स्तर पर भी 6 अधिकारी
जयपुर नगर निगम ( Nagar Nigam ) के आयुक्त वी.पी. सिंह समन्वय एवं संपर्क बनाएगें। इनके साथ आईएएस ( IAS ) लोकबंधु, एडीएम ( ADM ) पुरूषोत्तम शर्मा, पंजीयन एवं मुद्रांक तृतीय उपमहानिरीक्षक रामावतार गुर्जर, जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्ठ सैनी और द्वितीय गोपाल सिंह है।
जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों पर केवल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को ही राशन मिल रहा है। वहां पर सूची से बाहर वालों को नहीं मिलेगा। ऐसे जरूरतमंदों के लिए तैयार भोजन एवं सूखी राशन सामग्री के लिए अन्य व्यवस्था की है। सूची से वंचित व जरूरतमंदों को हफ्ते-दस दिन के सूखी राशन सामग्री किट एवं तैयार भोजन का वितरण सर्वे के आधार पर अन्य विशेष व्यवस्था से किया जा रहा है। सूची से बाहर वाले राशन दुकानों पर भीड ना लगाए।

Home / Jaipur / भोजन और राशन नहीं मिल रहा तो इन नंबरों पर कॉल करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो