जयपुर

Lok Sabha Elections 2024 : वोटर आई कार्ड नहीं है तो कोई बात नहीं, फिर भी दे सकेंगे वोट

Lok Sabha Elections 2024 : लोक सभा चुनाव 2024 के पहले चरण में राजस्थान में कल 19 अप्रेल को वोटिंग होने वाली है। अगर वोटर आई कार्ड नहीं है तो कोई बात नहीं, फिर भी आप वोट कर सकेंगे।

जयपुरApr 18, 2024 / 12:52 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Lok Sabha Elections 2024 : लोक सभा चुनाव 2024 के पहले चरण में राजस्थान में कल 19 अप्रेल को वोटिंग होने वाली है। निर्वाचन फोटो पहचान पत्र के अभाव में 12 प्रकार के वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज दिखाकर कर मतदान सकेंगे। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए आगामी 19 अप्रेल एवं 26 अप्रेल को मतदान में निर्वाचन फोटो पहचान पत्र की उपलब्धता के अभाव में भी मतदाता वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकेंगे।

19 अप्रेल व 26 अप्रेल को होगी वोटिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित कहा ने यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 19 अप्रेल एवं 26 अप्रेल को मतदान दिवस पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी के कर सकें। जो मतदाता निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज दिखाना होगा।

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Lok Sabha Elections 2024 : वोटर आई कार्ड नहीं है तो कोई बात नहीं, फिर भी दे सकेंगे वोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.