scriptकिरोड़ी को कहना पड़ा, बाबा ऐसा मत करो चुनाव आयोग का आ जाएगा नोटिस, देखें ऐसा क्या किया बाबा रामदेव ने | Loksabha election 2019 : Baba Ramdev's Yoga in RO room | Patrika News
जयपुर

किरोड़ी को कहना पड़ा, बाबा ऐसा मत करो चुनाव आयोग का आ जाएगा नोटिस, देखें ऐसा क्या किया बाबा रामदेव ने

भड़के इकबाल खान, बंद कराया वार्तालाप, आरओ रूम में बाबा रामदेव ने कराया अनुलोम विलोम

जयपुरApr 17, 2019 / 08:17 am

Deepshikha Vashista

jaipur

किरोड़ी को कहना पड़ा, बाबा ऐसा मत करो चुनाव आयोग का आ जाएगा नोटिस, देखें ऐसा क्या किया बाबा रामदेव ने

जयपुर। जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नामांकन भरने के समय उनके समर्थन में योग गुरु बाबा रामदेव भी मंगलवार दोपहर रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में पहुंचे। इस दौरान बाबा रामदेव ने आरओ रूम में ही अनुलोम विलोम करना शुरु कर दिया। यही नहीं आरओ रूम में बाबा ने उद्बोधन देना भी शुरू किया। यह सब देख आरओ इकबाल खान गुस्सा हो भड़क उठे और उन्होंने तुरंत वकीलों से यह सब बंद करवाने के लिए कहा।
https://twitter.com/yogrishiramdev?ref_src=twsrc%5Etfw
यह सब मत करो वरना आ जाएगा चुनाव आयोग का नोटिस

आरओ रूम में बाबा रामदेव को उद्बोधन देने पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में ही पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा ने बाबा को चेताया। उन्होंने कहा कि बाबा यह सब मत करो वरना आपको चुनाव आयोग का नोटिस आ जाएगा। इस पर बाबा रामदेव ने कहा राजनीतिक बात थोड़ी कर रहे हैं, धर्म की बात कर रहे हैं। इसलिए उन्हें नोटिस क्यों आएगा। आरओ रूम में ही उद्बोधन देने और अनुलोम विलोम करवाने पर आरओ इकबाल खान गुस्सा हो गए। उन्होंने वहां मौजूद वकीलों को कहा ये सब तुरंत बंद कराओ। इसके बाद रामदेव का उद्बोधन और उनका वार्तालाप तुरंत ही बंद करवा दिया गया।

Home / Jaipur / किरोड़ी को कहना पड़ा, बाबा ऐसा मत करो चुनाव आयोग का आ जाएगा नोटिस, देखें ऐसा क्या किया बाबा रामदेव ने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो