scriptमहाजन फायरिंग रेंज भूमि घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी गुगन गिरी को जेल भेजा | Mahajan firing range land scam, Accused Gugan Giri sent to jail | Patrika News
जयपुर

महाजन फायरिंग रेंज भूमि घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी गुगन गिरी को जेल भेजा

इन पावर ऑफ अटोर्नी के माध्यम से आरोपी ने दूसरे लोगों को जमीन बेची और उनसे चार लाख पचास हजार रुपए प्राप्त किए। अदालत ने पूर्व में मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। इनमें से तीन आरोपी जमानत पर चल रहे हैं। ऐसे में आरोपी पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाए। इस पर अदालत ने आरोपी को 4 अक्टूबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

जयपुरSep 02, 2019 / 01:45 am

abdul bari

महाजन फायरिंग रेंज भूमि घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी गुगन गिरी को जेल भेजा

महाजन फायरिंग रेंज भूमि घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी गुगन गिरी को जेल भेजा

जयपुर
ईडी मामलों की विशेष अदालत ने बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज ( Mahajan firing range) भूमि घोटाले से जुडे मामले में आरोपी गुगन गिरी को चार अक्टूबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी प्रकरण से जुडे एक अन्य मामले में अदालत में पेश हुआ था। इस पर ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक जितेन्द्र पूनिया ने अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि आरोपी पर इस भूमि से जुडी 12 सेल डीड में काल्पनिक आवंटियों की पावर ऑफ अटोर्नी ( Power of attorney ) रखने का आरोप है।
4 अक्टूबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा ( jaipur crime news )

इन पावर ऑफ अटोर्नी के माध्यम से आरोपी ने दूसरे लोगों को जमीन बेची और उनसे चार लाख पचास हजार रुपए प्राप्त किए। अदालत ने पूर्व में मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। इनमें से तीन आरोपी जमानत पर चल रहे हैं। ऐसे में आरोपी पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाए। इस पर अदालत ने आरोपी को 4 अक्टूबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो