scriptमहाराष्ट्र का डिफॉल्टर मुख्यमंत्री | Maharashtra cm become BMC Defaulter | Patrika News
जयपुर

महाराष्ट्र का डिफॉल्टर मुख्यमंत्री

CM फडणवीस ने नहीं चुकाया पानी का बिलBMC ने घर को घोषित किया डिफॉल्टर

जयपुरJun 24, 2019 / 05:39 pm

Anand Mani Tripathi

Maharashtra cm become BMC Defaulter
विधानसभा चुनाव के किनारे पर खड़े महाराष्ट्र से एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। बॉम्बे नगरपालिका (BMC) ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास ‘वर्षा’ को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। फडणवीस के घर का करीब साढ़े सात लाख रुपये का पानी का बिल बकाया है, यही कारण है कि आवास को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है। सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि राज्य सरकार में कुल 18 मंत्रियों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है।दरअसल, एक आरटीआई के द्वारा ये मामला सामने आया है। जिसमें पता लगा है कि महाराष्ट्र में बने सरकारी आवासों यानी मंत्रियों या नेताओं के आवास पर ही bmc का करीब 8 करोड़ रुपये का बकाया है.RTI के खुलासे के बाद वो नाम भी सामने आने लगे हैं, जिनपर ये राशि बकाया है.हैरान करने वाली बात यही है कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम राज्य के मुख्यमंत्री का ही है। इसके अलावा इस लिस्ट में पंकजा मुंडे, एकनाथ शिंदे, सुधीर मुनगंटीवार, विनोद तावड़े जैसे राज्य के बड़े नेताओं का नाम शामिल है। आपको बता दें कि बॉम्बे नगरपालिका पर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी का ही कब्जा है. और ये कब्जा बीते लंबे समय से बरकरार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो