scriptमाहेश्वरी समाजबंधुओं ने मनाया महेश नवमी का पर्व | Maheshwari Samajbandhu celebrated the festival of Mahesh Navami | Patrika News
जयपुर

माहेश्वरी समाजबंधुओं ने मनाया महेश नवमी का पर्व

जयपुरMay 31, 2020 / 04:40 pm

Harshit Jain

mahesh navmi sunday

माहेश्वरी समाजबंधुओं ने मनाया महेश नवमी का पर्व


जयपुर.ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष नवमी रविवार को माहेश्वरी समाज ने जाति उत्पत्ति दिवस महेश नवमी का पर्व मनाया। लॉकडाउन के चलते पहली बार पर्व सादगी से मनाया गया, समाजबंधुओं ने घर से भगवान महेश की दीप प्रज्जवलन कर पूजा अर्चना की। तिलक नगर स्थित एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम के तहत समाज के चुनिंदा लोगों ने भाग लिया। सर्वप्रथम भगवान महेश की आरती की गई। समाजबंधु आनलाइन आरती से जुड़ें। माहेश्वरी समाज अध्यक्ष प्रदीप बाहेती ने कहा कि जयपुर माहेश्वरी समाज की स्थापना के 88 वर्षो में यह पहला मौका है कि समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि यह बड़ा कठिन समय है, लेकिन हमें परिस्थितियों से घबराना नहीं है। कोरोना व लाॅकडाउन ने हमें जो संतुलित शैली से जीवन जीने का अवसर दिया है, हमें उसे आगे भी बनाए रखना है। कुरीतियों और अनावश्यक खर्चों को तिलांजलि दें। समाज की शिक्षण संस्थाओं को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी में आनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। अनेक जरूरतमंद बच्चों को फीस में छूट भी दी गई है। इस दौरान घरों में महेश आरती की जो वीडियो क्लिप प्राप्त होगी उनमें से दस सर्वश्रेष्ठ क्लिपिंग को पुरस्कृत किया जाएगा। उपाध्यक्ष मुरलीधर राठी (वित्त),अर्थमंत्री प्रमोद हुरकट,सांस्कृतिक मंत्री प्रवीण लढ्ढा , महिला परिषद अध्यक्ष रजनी माहेश्वरी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष आशीष मंत्री मौजूद रहे।

Home / Jaipur / माहेश्वरी समाजबंधुओं ने मनाया महेश नवमी का पर्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो