scriptPaush Mass Ke Vrat Tyohar 14 जनवरी या 15 जनवरी, जानें इस बार कब है मकर संक्रांति | Makar Sankranti Kab Hai Sankranti 2021 Date Paush Month Festivals | Patrika News

Paush Mass Ke Vrat Tyohar 14 जनवरी या 15 जनवरी, जानें इस बार कब है मकर संक्रांति

locationजयपुरPublished: Dec 30, 2020 05:31:52 pm

Submitted by:

deepak deewan

31 दिसंबर को जहां सन 2020 विदा ले रहा है वहीं हिंदू पंचांग का दसवां माह प्रारंभ हो रहा है। सूर्योपासना के लिए जाना जाता पौष माह 31 दिसंबर से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगा। इस अवधि में कई व्रत-पर्व और तीज-त्योहार आएंगे।

Makar Sankraanti Kab Hai Sankraanti 2021 Date Paush Month Festivals

Makar Sankraanti Kab Hai Sankraanti 2021 Date Paush Month Festivals

जयपुर. 31 दिसंबर को जहां सन 2020 विदा ले रहा है वहीं हिंदू पंचांग का दसवां माह प्रारंभ हो रहा है। सूर्योपासना के लिए जाना जाता पौष माह 31 दिसंबर से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगा। इस अवधि में कई व्रत-पर्व और तीज-त्योहार आएंगे। पौष माह की पहली गणेश चतुर्थी यानि संकष्टी चतुर्थी 2 जनवरी को पड़ेगी। इसके बाद सफला एकादशी 9 जनवरी को, प्रदोष व्रत 10 जनवरी को और मासिक शिवरात्रि 11 जनवरी को है।
पौष माह के शुक्ल पक्ष में पौष पुत्रदा एकादशी 24 जनवरी को है जबकि 28 जनवरी को पौष पूर्णिमा है। पौष माह का सबसे मुख्य त्योहार मकर संक्रांति रहता है जिसकी तिथि पर भी प्रायः संशय बना रहता है। मकर संक्रांति अमूमन 14 जनवरी को ही रहती है पर कभी-कभी यह पर्व 15 जनवरी को भी मनाया जाता है। इस बार यानि सन 2021 में पौष माह में पड़नेवाली सूर्य संक्रांति अर्थात मकर संक्रांति 14 जनवरी को ही आएगी। इसी दिन पोंगल भी है जबकि लोहड़ी 13 जनवरी को मनाई जाएगी।
पौष माह के प्रमुख व्रत-पर्व-तीज-त्योहार
02 जनवरी- संकष्टी चतुर्थी
09 जनवरी- सफला एकादशी
10 जनवरी- प्रदोष व्रत
11 जनवरी- मासिक शिवरात्रि
13 जनवरी- लोहड़ी
14 जनवरी- सूर्य संक्रांति, मकर संक्रांति, पोंगल
15 जनवरी- माघ बिहू
16 जनवरी- विनायक चतुर्थी
20 जनवरी- गुरू गोविंदसिंह जयंती
24 जनवरी- पुत्रदा एकादशी
26 जनवरी- भौम प्रदोष व्रत
28 जनवरी- पौष पूर्णिमा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो