scriptपोस्ट मानसून बारिश : सामान्य तौर पर होती है 2.9 मिमी बारिश, अब तक हो चुकी 24.1 मिमी | mansoon withdraw time | Patrika News
जयपुर

पोस्ट मानसून बारिश : सामान्य तौर पर होती है 2.9 मिमी बारिश, अब तक हो चुकी 24.1 मिमी

– बारिश के नए साल का आगाज शानदार- एंटी सर्कुलेशन तंत्र बनेगा, उत्तर पश्चिमी हवाएं होंगी हावी, 6 से मानसून की विदाई शुरू

जयपुरOct 03, 2021 / 08:20 pm

Jaya Gupta

Weather Updated - गरज के साथ आंधी पानी की संभावना, कैसा रहेगा अक्टूबर के पहले हफ्ते

Weather Updated – गरज के साथ आंधी पानी की संभावना, कैसा रहेगा अक्टूबर के पहले हफ्ते


जयपुर। बारिश के नए साल का आगाज इस बार शानदार हुआ है। दरअसल, 30 सितम्बर तक ही बारिश मानसून सीजन में गिनी जाती है। 1 अक्टूबर से हुई बारिश पोस्ट मानसून में गिनी जा रही है, यानी की बारिश का नया साल शुरू हो चुका है। नए साल की शुरूआत ही बेहतरीन हुई है। पोस्ट मानसून बारिश की बात करें तो पूरे प्रदेश में पोस्ट मानसून में अब तक 1.6 मिमी बारिश होती है, लेकिन आठ मिमी बारिश हो चुकी है। यानी की सामान्य से 383 फीसदी बारिश अधिक हुई है। राजधानी में तो यह आंकड़ा 730 प्रतिशत पर है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में सामान्यत 2.9 मिमी बारिश होती है, जबकि अभी तक 24.1 मिमी बारिश हो चुकी है। कई जिलों में एक हजार फीसदी बारिश अधिक हुई है। हालांकि, अब बारिश की संभावनाएं बेहद कम हैं। 5 अक्टूबर से प्रदेश सहित उत्तर पश्चिमी राज्यों में एंटी सर्कुलेशन तंत्र बनना शुरू हो जाएगा। उत्तर पश्चिमी हवाएं हावी होंगी, जिसके कारण बारिश तो दूर बादल भी बमुश्किल दिखाई देंगे। मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर से प्रदेश के पश्चिमी जिलों से मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी। इसके बाद अगले एक से डेढ सप्ताह में पूरे प्रदेश से मानसून विदा हो जाएगा।
——————–
राजधानी में मानसून में 13 फीसदी बारिश अधिक हुई
राजधानी में मानसून भी खूब मेहरबान रहा था। 30 सितम्बर तक 13 फीसदी बारिश अधिक हुई थी। सर्वाधिक 2910 प्रतिशत अधिक बारिश टोंक में हुई है। वहीं कोटा में 1777 प्रतिशत, बारां में 1013 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है।
——————-

Home / Jaipur / पोस्ट मानसून बारिश : सामान्य तौर पर होती है 2.9 मिमी बारिश, अब तक हो चुकी 24.1 मिमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो