scriptमैरिंगो सिम्स की विशेष उपलब्धि | Maringo Sims Special Achievement | Patrika News
जयपुर

मैरिंगो सिम्स की विशेष उपलब्धि

अंगों की कमी के कारण हर साल असंख्य मौतें

जयपुरMay 29, 2023 / 12:30 am

Jagmohan Sharma

jaipur

मैरिंगो सिम्स की विशेष उपलब्धि

अहमदाबाद. भुज के एक परिवार ने ब्रेन हेमरेज के कारण अपनी जान गंवा देनेवाले युवा सदस्य के अंगों को दान करने में मानवता के अप्रतिम कार्य का प्रदर्शन किया। मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. केयूर परीख ने बताया कि, हम हर उस परिवार के प्रति कृतज्ञ हैं जो अपने परिवार के मृत सदस्य के अंगों का दान कर मानवता की मिसाल पेश करता है। गुर्दा प्रत्यारोपण डॉ. सिद्धार्थ मावाणी कहते हैं, यहां मरेंगो सिम्स अस्पताल में मृत व्यक्ति से अंगों को प्राप्त करने के बाद डॉक्टरों की टीम ने दो किडनी प्रत्यारोपण किए। डॉ. केयूर परीख ने बताया कि, शोध से पता चलता है कि अंगों की कमी के कारण हर साल असंख्य मौतें होती हैं। जिन परिवारों ने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है और जिन्हें अंगदान की सलाह दी जाती है, उन्हें अंगदान को और अधिक अपनाना चाहिए। इस कार्य के परिणामस्वरूप कई लोगों की जान बचाई जा सकती है जो एक अंग के लिए अंतहीन प्रतीक्षा कर रहे हैं। मैरिंगो सिम्स अस्पताल के लिवर प्रत्यारोपण और एचपीबी सर्जरी संस्थान के सलाहकार डॉ विकास पटेल कहते हैं, जब किसी मरीज को ब्रेन डेड घोषित किया जाता है, तो मृतक के स्वस्थ अंगों को एक निर्धारित समय अवधि में अंग की प्रतीक्षा कर रहे रोगी में प्रत्यारोपित किया जा सकता है।

Home / Jaipur / मैरिंगो सिम्स की विशेष उपलब्धि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो