scriptअनोखी शादी की चारों ओर चर्चा: पंडित समेत 5 लोग हुए शरीक, सभी के मुंह पर मास्क और हाथों में थे दस्ताने | Marriage in Corona lockdown : Marriage During section 144 | Patrika News
जयपुर

अनोखी शादी की चारों ओर चर्चा: पंडित समेत 5 लोग हुए शरीक, सभी के मुंह पर मास्क और हाथों में थे दस्ताने

राज्य भर में फैल रहे कोरोना संक्रमण ( Coronavirus In Rajasthan ) के कारण प्रदेशभर में लॉक डाउन ( Lockdown In Rajasthan ) चल रहा है जहां प्रदेश भर में कई हजारों शादियों पर ब्रेक लग गया है

जयपुरApr 28, 2020 / 09:15 pm

abdul bari

Marriage in Corona lockdown : Marriage During section 144

Marriage in Corona lockdown : Marriage During section 144

जयपुर।
राज्य भर में फैल रहे कोरोना संक्रमण ( Coronavirus In Rajasthan ) के कारण प्रदेशभर में लॉक डाउन ( Lockdown In Rajasthan ) चल रहा है जहां प्रदेश भर में कई हजारों शादियों पर ब्रेक लग गया है तो वहीं दूसरी ओर हरमाड़ा क्षेत्र के जालसू पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पूनाना में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रखते हुए बिना बैंड बाजा और धारा 144 की पालना करते हुए 27 अप्रैल को बारात में 5 लोगो की उपस्थिति में वर वधु सात फेरे लेकर हमसफर बने।
इनकी शादी बनी हमेशा के लिए यादगार ( Corona Lockdown )

आपको बता दें भैसावा गांव से अपने चंद परिजनों के साथ पूनाना गांव स्थित गीलों की ढाणी में आए नानुराम मावलिया के पुत्र मुकेश चौधरी ने मंडप में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पंडित सहित पांच लोगो की उपस्थिति में छीतरमल गीला की पुत्री मंजू के साथ सात फेरे लिए।

‘फिजूलखर्ची को रोककर इसी प्रकार शादी करनी चाहिए’

लॉक डाउन की वजह से शादी एकदम साधारण तरीके से हुई शादी में उपस्थित सभी पांच लोग मास्क के साथ हाथों में सुरक्षा कवच दस्ताने भी पहने हुए थे। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय रही और खास बात ये रही कि लोगो ने दूल्हा दुल्हन को शुभकामना दीं और यह भी कहा कि हम सब को फिजूलखर्ची को रोककर इसी प्रकार शादी करनी चाहिए जिससे समाज और देश तरक्की कर सकें।

Home / Jaipur / अनोखी शादी की चारों ओर चर्चा: पंडित समेत 5 लोग हुए शरीक, सभी के मुंह पर मास्क और हाथों में थे दस्ताने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो