scriptजयपुर शहीद स्मारक पर हुई किसान संगठनों की सभा | Meeting of farmers associations held on Jaipur martyr memorial | Patrika News
जयपुर

जयपुर शहीद स्मारक पर हुई किसान संगठनों की सभा

किसान संगठनों ने राज्यपाल को दिया ज्ञापनमहरिया ने रैली को सीकर से दिखाई हरी झंडी

जयपुरJan 23, 2021 / 10:10 pm

Rakhi Hajela

जयपुर शहीद स्मारक पर हुई किसान संगठनों की सभा

जयपुर शहीद स्मारक पर हुई किसान संगठनों की सभा

संयुक्त किसान मोर्चा राजस्थान एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैत राजस्थान की ओर से शनिवार को राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया। शहीद स्मारक पर रिटायर्ड पुलिस अधीक्षक रामदेव सिंह खैरवा की अध्यक्षता में आयोजित किसान सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देकर तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की व कानूनों को वापस न लेने पर आर पार की लड़ाई लडऩे का आह्वान किया। इन तीनों कानूनों से किसानों के साथ साथ.साथ छोटे व्यापारी एवं उपभोक्ता को बहुत ज्यादा नुकसान होगा । इनसे निकट भविष्य में सरकारी कृषि मंडियों की प्रासंगिकता शून्य हो जाएगी। बड़ी कंपनियां छोटे किसानों से अनुबंध पर उनकी जमीन लेकर मशीनों के जरिए खेती करवाने से 14 करोड़ भूमिहीन किसानों व मजदूरों के लिए रोजगार के संकट बढ़ेगे साथ ही निजी क्षेत्र को असीमित भंडारण की छूट से जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के निर्देशन में सीकर से शुरू हुई किसान संगठन प्रतिनिधियों की रैली को पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने फतेहपुर रोड से किसान झंडी दिखाकर रवाना किया।

Home / Jaipur / जयपुर शहीद स्मारक पर हुई किसान संगठनों की सभा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो